जयपुर. कार्तिक पूर्णिमा को सिख समाज के प्रमुख गुरु नानकदेव जी के 550वां प्रकाश पर्व मनाया गया. इस पर्व का मुख्य आयोजन शहर के राजा पार्क गुरुद्वारा में आयोजित हुआ. इसके साथ ही शहर के पानी पेच गुरुद्वारा, मानसरोवर गुरुद्वारा, वैशाली नगर गुरुद्वारा सहित अन्य गुरुद्वारों में हजारों सिख बंधुओं ने मत्था टेका. इस मौके पर गुरु के अटूट लंगर का आयोजन हुआ.
इस मौके पर गुरुद्वारों में दीवान सजे और शब्द कीर्तन की स्वर लहरिया बही. साथ ही गुरुवाणी के पाठ को भी सुनने के लिए श्रद्धालु पहुंचे. राजा पार्क गुरुद्वारे में मुख्य दीवान अमृत वेले से सजाया गया. इसमें पूरे दिन नित्य नेम के पाठ हुए. साथ ही सुखमणि साहब के पाठ और आशा-दी-वार के कीर्तन हुए. वहीं देशभर के विभिन्न हिस्सों से आए हुए कीर्तन जत्था गुरुनानक साहब की वाणी और शब्द कीर्तन और गुरु नानक साहब की कही बातों का अनुसरण करते हुए नजर आए.
यह भी पढ़ें. आज देव दिवाली के अवसर पर दीपदान से रोशन होंगे मंदिर, जाने शुभ मुहूर्त और महत्व
गुरुद्वारों में गुरुनानक देवजी ने कैसे सहज, सरल और संगठित समाज की नींव रखी और कैसे धर्म जाति के बंधन को तोड़ा उसका बखान किया गया. जिसमें बताया गया कि नानक जी अछूत को अछूत नहीं समझते थे. वे उनके हाथों का भोजन कर वंचितों के साथ खड़े नजर आए. बखान में बताया गया कि परिश्रम से कमा कर उसमें से भी कुछ बचा कर लोगों की मदद करने और भूखे को खिलाने वाला श्रेष्ठ होता है.
साथ ही नानक जी ने सामुदायिक उपासना की प्रथा शुरू कर इसमें शामिल लोगों के लिए जात पात-का बंधन तोड़ा. इसके लिए उन्होंने छुआछूत छोड़ एक साथ एक ही पंगत में भोजन कर लंगर प्रथा की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा के सरोवर में सवा लाख दीपदान के साथ किया जाएगा कार्तिक पूर्णिमा का समापन
राजस्थान सिख बोर्ड के जनरल सीक्रेटरी मनिंदर सिंह बग्गा ने बताया कि 550वां प्रकाश पर्व सिख इतिहास की एक ऐसी कड़ी है, जिससे पूरी मानवता का जन्म हुआ. गुरु नानक देव जी ने मानवता के लिए पूरी जिंदगी लगा दी. आज हर शख्स चाहे हिंदू, मुस्लिम, सिख या फिर इसाई हर आदमी उनकी आराधना करता है.
साथ ही आज जो शिक्षा व्यवस्था है, 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' उन्होंने काफी वर्षों पहले ही साकार कर दी. इसके चलते ही राज्य सरकार ने गुरु नानक जयंती को प्रकाश पर्व के रूप में पूरे वर्ष मनाने का संकल्प लिया है. वहीं कल सुल्तानपुर लोधी के लिए प्रदेशभर के जत्थे फ्री बस सेवा के जरिए रवाना होंगे.