ETV Bharat / city

सत्संग भवन में 5000 बेड वाला कोविड-19 सेंटर, जेडीए ने अधिकारियों को बांटी जिम्मेदारी

author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:26 AM IST

जयपुर राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्थान को कोविड केअर सेंटर के रूप में स्थापित किया जा रहा है. अभी यहां 5000 कोविड-19 मरीजों के लिए व्यवस्था की गई है. बाद में जरूरत पड़ने पर यहां बेड की संख्या को 10,000 तक बढ़ाया जा सकेगा. ये सेंटर 25 अप्रैल से शुरू होगा.

सत्संग भवन में कोविड केअर सेंटर स्थापित, covid Care Center established in Satsang Bhavan
सत्संग भवन में कोविड केअर सेंटर स्थापित

जयपुर. शहर के टोंक रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्थान में 5000 कोविड-19 मरीजों के लिए कोविड केअर सेंटर स्थापित किया जा रहा है. जेडीए की ओर से इस कार्य की सफल मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है. जरूरत पड़ने पर यहां बेड की संख्या को 10,000 तक बढ़ाया जा सकेगा. ये सेंटर 25 अप्रैल से शुरू होगा.

कोविड-19 से प्रभावितों के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार कर संचालित करने और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जेडीसी गौरव गोयल और जेडीए सचिव हृदेश शर्मा को सौंपी गई है. इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जेडीसी ने जेडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्थान के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करें.

पढ़ें- एक्टिव केसेज के आधार पर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का आवंटन करे केंद्र सरकारः सीएम अशोक गहलोत

जेडीए की ओर से इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए अभियांत्रिकी निदेशक द्वितीय वीएस सुंडा, वित्त निदेशक वृद्धि चंद बुनकर, अतिरिक्त आयुक्त स्टोर गिरीश पाराशर को जिम्मेदारी दी गई है, जो बेड और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा उपायुक्त प्रशासन उपायुक्त जोन 6, 14, 19 और जनसंपर्क अधिकारी को भी विभिन्न व्यवस्थाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन और पीआरएन अवधेश सिंह को नोडल अधिकारी, जबकि संयुक्त आयुक्त संसाधन विकास गिरिराज अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

बीलवा टोंक रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्थान का शेड परिसर 10 लाख 12 हजार 320 वर्ग फीट में फैला हुआ है. जहां भविष्य में और अधिक आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 के लिए बेड की संख्या को 10,000 तक बढ़ाया जा सकेगा. यहां महिला और पुरुषों के लिए 1500 शौचालय उपलब्ध है. शेड में विद्युत व्यवस्था, पंखे, सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध है. कोविड केअर सेंटर पर सभी चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी. विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

जेडीए की ओर से बेड, गद्दे, साबुन, सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था पुलिस आयुक्त, सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था नगर निगम ग्रेटर, पेयजल, चाय-नाश्ते की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग व्यास की ओर से की जाएगी. यहां एक कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा और एंबुलेंस की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाएगी. साथ ही अटेंडेंट लॉज, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी की गई है.

जयपुर. शहर के टोंक रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्थान में 5000 कोविड-19 मरीजों के लिए कोविड केअर सेंटर स्थापित किया जा रहा है. जेडीए की ओर से इस कार्य की सफल मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है. जरूरत पड़ने पर यहां बेड की संख्या को 10,000 तक बढ़ाया जा सकेगा. ये सेंटर 25 अप्रैल से शुरू होगा.

कोविड-19 से प्रभावितों के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार कर संचालित करने और व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी जेडीसी गौरव गोयल और जेडीए सचिव हृदेश शर्मा को सौंपी गई है. इस जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए जेडीसी ने जेडीए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला प्रशासन, नगर निगम ग्रेटर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग और राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्थान के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करें.

पढ़ें- एक्टिव केसेज के आधार पर ऑक्सीजन और रेमडेसिविर का आवंटन करे केंद्र सरकारः सीएम अशोक गहलोत

जेडीए की ओर से इस कार्य की मॉनिटरिंग के लिए अभियांत्रिकी निदेशक द्वितीय वीएस सुंडा, वित्त निदेशक वृद्धि चंद बुनकर, अतिरिक्त आयुक्त स्टोर गिरीश पाराशर को जिम्मेदारी दी गई है, जो बेड और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराएंगे. इसके अलावा उपायुक्त प्रशासन उपायुक्त जोन 6, 14, 19 और जनसंपर्क अधिकारी को भी विभिन्न व्यवस्थाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. साथ ही अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन और पीआरएन अवधेश सिंह को नोडल अधिकारी, जबकि संयुक्त आयुक्त संसाधन विकास गिरिराज अग्रवाल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

बीलवा टोंक रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास संस्थान का शेड परिसर 10 लाख 12 हजार 320 वर्ग फीट में फैला हुआ है. जहां भविष्य में और अधिक आवश्यकता पड़ने पर कोविड-19 के लिए बेड की संख्या को 10,000 तक बढ़ाया जा सकेगा. यहां महिला और पुरुषों के लिए 1500 शौचालय उपलब्ध है. शेड में विद्युत व्यवस्था, पंखे, सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध है. कोविड केअर सेंटर पर सभी चिकित्सा सेवाएं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध करवाई जाएंगी. विभाग द्वारा चिकित्सक दलों का गठन, पर्याप्त संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्टाफ को नियुक्त किया जाएगा.

पढ़ें- कोरोना काल में सेना बनी संजीवनी, महज 5 घंटों में 100 बेड का कोविड केयर सेंटर किया तैयार

जेडीए की ओर से बेड, गद्दे, साबुन, सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था पुलिस आयुक्त, सैनिटाइजेशन, साफ-सफाई, कचरा निस्तारण, मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था नगर निगम ग्रेटर, पेयजल, चाय-नाश्ते की व्यवस्था राधा स्वामी सत्संग व्यास की ओर से की जाएगी. यहां एक कंट्रोल रूम, हेल्प डेस्क, ओपीडी स्थापित किया जाएगा और एंबुलेंस की पर्याप्त संख्या में व्यवस्था की जाएगी. साथ ही अटेंडेंट लॉज, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था भी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.