ETV Bharat / city

पेयजल कार्यों के लिए खर्च होंगे 50 करोड़, मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी - Rajasthan News

प्रदेश में गर्मी को देखते हुए विधायकों की अनुशंसा के आधार पर उनके विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों के लिए 25 लाख रुपए तक की स्वीकृति दी जा सकेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

सीएम अशोक गहलोत मीटिंग , Jaipur News
मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
author img

By

Published : May 30, 2020, 12:12 AM IST

जयपुर. प्रदेश में गर्मी को देखते हुए विधायकों की अनुशंसा के आधार पर उनके विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों के लिए 25 लाख रुपए तक की स्वीकृति दी जा सकेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता इस संबंध में तत्काल स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत होंगे.

सीएम अशोक गहलोत मीटिंग , Jaipur News
मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

सीएम गहलोत ने इसके लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र 25 लाख रुपए के आधार पर सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इस राशि से हैंडपंप ड्रिल कराने, सौर ऊर्जा संचालित बोरवेल, पंप मशीनरी बदलने के कार्य, सूख चुके ट्यूबवेल के स्थान पर नए ट्यूबवेल, पुरानी एवं जर्जर पाइपलाइन बदलने और इनके विस्तार के काम किए जा सकेंगे.

पढ़ें- ETV Bharat Impact: जेडीए ने ली सुध, द्रव्यवती नदी में शुरू हुई साफ-सफाई

विधायकों ने सीएम से की थी मांग

इन दिनों गर्मी के कारण पूरे प्रदेश में पेयजल की मांग बढ़ी है. ऐसे में विधायक पेयजल संबंधी आवश्यकताओं को लेकर उनके पास आने वाले अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत दिला सके. इसके लिए मुख्यमंत्री ने यह मंजूरी दी है. 13 मई को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायकों ने मुख्यमंत्री गहलोत से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा के लिए नए कार्य स्वीकृत करने का अनुरोध किया था.

अतिरिक्त राशि स्वीकृत की

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में चिकित्सा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का निर्णय किया है. विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की वर्ष 2020-21 और 2021-22 की सम्पूर्ण राशि इन कार्यों के लिए ही उपयोग में लिए जाने का नीतिगत फैसला किया गया था. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करा सके. इसके लिए मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ की यह अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है.

जयपुर. प्रदेश में गर्मी को देखते हुए विधायकों की अनुशंसा के आधार पर उनके विधानसभा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति से संबंधित कार्यों के लिए 25 लाख रुपए तक की स्वीकृति दी जा सकेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता इस संबंध में तत्काल स्वीकृति जारी करने के लिए अधिकृत होंगे.

सीएम अशोक गहलोत मीटिंग , Jaipur News
मुख्यमंत्री ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

सीएम गहलोत ने इसके लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र 25 लाख रुपए के आधार पर सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इस राशि से हैंडपंप ड्रिल कराने, सौर ऊर्जा संचालित बोरवेल, पंप मशीनरी बदलने के कार्य, सूख चुके ट्यूबवेल के स्थान पर नए ट्यूबवेल, पुरानी एवं जर्जर पाइपलाइन बदलने और इनके विस्तार के काम किए जा सकेंगे.

पढ़ें- ETV Bharat Impact: जेडीए ने ली सुध, द्रव्यवती नदी में शुरू हुई साफ-सफाई

विधायकों ने सीएम से की थी मांग

इन दिनों गर्मी के कारण पूरे प्रदेश में पेयजल की मांग बढ़ी है. ऐसे में विधायक पेयजल संबंधी आवश्यकताओं को लेकर उनके पास आने वाले अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को राहत दिला सके. इसके लिए मुख्यमंत्री ने यह मंजूरी दी है. 13 मई को हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान विधायकों ने मुख्यमंत्री गहलोत से अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल की सुविधा के लिए नए कार्य स्वीकृत करने का अनुरोध किया था.

अतिरिक्त राशि स्वीकृत की

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए राज्य सरकार ने प्रदेशभर में चिकित्सा के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का निर्णय किया है. विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि की वर्ष 2020-21 और 2021-22 की सम्पूर्ण राशि इन कार्यों के लिए ही उपयोग में लिए जाने का नीतिगत फैसला किया गया था. विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करा सके. इसके लिए मुख्यमंत्री ने 50 करोड़ की यह अतिरिक्त राशि स्वीकृत की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.