जयपुर. दिल्ली में खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर असर देखने को मिल रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को खराब मौसम के कारण करीब 5 फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया. इससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि बाद में फ्लाइट्स को क्लीयरेंस मिल गई, जिसके बाद इंडिगो की 3 फ्लाइट को दिल्ली रवाना कर दिया गया. वहीं, 2 फ्लाइट जयपुर एयरपोर्ट पर ही क्लेरेंस का इंतजार कर रही है.
बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में तेज बारिश हुई, जिसकी वजह से वहां का मौसम खराब हो गया. इस दौरान फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया. इसके अंतर्गत इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट जयपुर पहुंची. इस दौरान यात्रियों को जयपुर एयरपोर्ट पर 2 से 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
पढ़ें- करीब 14 जिले में ओलावृष्टि से फसल खराब, स्पेशल गिरदावरी कराएगी सरकार
वहीं शुक्रवार सुबह भी जयपुर एयरपोर्ट से अहमदाबाद जाने और आने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट को संचालन कारणों का हवाला देते हुए रद्द कर दिया गया था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जयपुर से भी दिल्ली और कई शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट 2 से 3 घंटे की देरी से रवाना हुई.
यह 5 फ्लाइट डायवर्ट होकर आई जयपुर
- सूरत से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6e- 5035
- बड़ोदरा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6e- 2204
- पुणे से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की 6e- 148
- एयर इंडिया की कन्नूर से दल्ली जाने वाली A1- 148
- एयर इंडिया की चेन्नई से दिल्ली जाने वाली A1- 142