ETV Bharat / city

जयपुर : डकैती की साजिश रचते 5 बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद - जयपुर क्राइम न्यूज

जयपुर पुलिस ने डकैती की साजिश रचते एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार और एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.

dacoit arrested, robbery in Jaipur
डकैती की योजना बनाते 5 बदमाश गिरफ्तार,
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 7:14 PM IST

जयपुर. राजधानी में डकैती की साजिश रचते हुए पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जहां से पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 2 कारतूस और धारदार तलवार, चाकू जैसे हथियार बरामद किए. ये पूरी गैंग सांगानेर निवासी शालू छीपा के यहां डकैती और जान से मारने की योजना बना रहे थे.

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा जयपुर शहर में हार्डकोर बदमाशों और अवैध आग्नेय शस्त्रों का प्रयोग करने वाले और रखने वालों के खिलाफ शहर में ऑपरेशन 'आग' (Action against guns) चलाया जा रहा है. जिसके तहत सीएसटी स्पेशल टीम और मुहाना थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में आधा दर्जन बदमाश अवैध हथियार सहित हाज्यवाला के पास जंगलों में किसी को लूटने की और कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर बदमाशों को धरदबोचा.

पढ़ें- अलवर : भिवाड़ी में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन तस्करों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार...4.50 लाख की नकदी जब्त

गिरफ्तार आरोपी जुगनू जाटव, फैजान खान, रघुवीर सिंह, अमर सिंह, रमेश केशवा के अलावा 1 अन्य बाल अपचारी है. वहीं पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रमेश केशवा व बाल अपचारी का करीब एक माह पहले संप्रेषण गृह जयपुर से लोहे की जाली काटकर फरार हुए थे और सोमवार को दोस्तों के साथ खर्चे के लिए डकैती की योजना बना रहे थे और विरोध करने पर जान से मारने की प्लानिंग के साथ एक जगह इकट्ठा हुए. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ कर दिया, जिससे एक बड़ी वारदाते होने से टल गई.

वहीं विधि से संघर्षरत बालक को मई में अलवर के विधायक को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के जुर्म में जयपुर से बहरोड़ पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया था. बाल अपचारी पर मुहाना थाने में भी पूर्व में फायरिंग, प्राणघातक हमला के 3 प्रकरण दर्ज हैं, जो कि न्यायालय में विचाराधीन हैं. इसके अलावा अन्य बदमाशों पर भी दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

जयपुर. राजधानी में डकैती की साजिश रचते हुए पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जहां से पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है. साथ ही उनके कब्जे से पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 2 कारतूस और धारदार तलवार, चाकू जैसे हथियार बरामद किए. ये पूरी गैंग सांगानेर निवासी शालू छीपा के यहां डकैती और जान से मारने की योजना बना रहे थे.

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा जयपुर शहर में हार्डकोर बदमाशों और अवैध आग्नेय शस्त्रों का प्रयोग करने वाले और रखने वालों के खिलाफ शहर में ऑपरेशन 'आग' (Action against guns) चलाया जा रहा है. जिसके तहत सीएसटी स्पेशल टीम और मुहाना थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में आधा दर्जन बदमाश अवैध हथियार सहित हाज्यवाला के पास जंगलों में किसी को लूटने की और कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए एक जगह इकट्ठे हुए हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर दबिश देकर बदमाशों को धरदबोचा.

पढ़ें- अलवर : भिवाड़ी में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन तस्करों सहित 5 आरोपी गिरफ्तार...4.50 लाख की नकदी जब्त

गिरफ्तार आरोपी जुगनू जाटव, फैजान खान, रघुवीर सिंह, अमर सिंह, रमेश केशवा के अलावा 1 अन्य बाल अपचारी है. वहीं पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रमेश केशवा व बाल अपचारी का करीब एक माह पहले संप्रेषण गृह जयपुर से लोहे की जाली काटकर फरार हुए थे और सोमवार को दोस्तों के साथ खर्चे के लिए डकैती की योजना बना रहे थे और विरोध करने पर जान से मारने की प्लानिंग के साथ एक जगह इकट्ठा हुए. लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने गैंग का भंडाफोड़ कर दिया, जिससे एक बड़ी वारदाते होने से टल गई.

वहीं विधि से संघर्षरत बालक को मई में अलवर के विधायक को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के जुर्म में जयपुर से बहरोड़ पुलिस द्वारा निरुद्ध किया गया था. बाल अपचारी पर मुहाना थाने में भी पूर्व में फायरिंग, प्राणघातक हमला के 3 प्रकरण दर्ज हैं, जो कि न्यायालय में विचाराधीन हैं. इसके अलावा अन्य बदमाशों पर भी दर्जनों अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.