जयपुर. शहर में गुरुवार को तीन दिवसीय 48 वीं डेरी इंडस्ट्री कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने की. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के बिरला सभागार में पहुंचने पर मंत्री का स्वागत किया गया. वहीं उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत भी की.
बता दें कि जयपुर में होने वाला यह कार्यक्रम 3 दिन तक चलेगा. कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंडिया डेयरी एसोसिएशन के नॉर्थ जॉन और राजस्थान स्टेट की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस समय केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए बहुत सारी योजनाएं है, उनको मैं आपके सामने अभी नहीं रख सकता हूं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि मैं उन योजनाओं के आपके सामने रखता हूं , तो यह अच्छा नहीं लगता है. मंत्री ने कहा कि यह जो कांफ्रेंस आयोजित की गई है, यह ढाई दिन की कॉन्फ्रेंस है. जिसमें किसान हित को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन भी किया गया है. मंत्री ने कहा कि देश की इंडस्ट्री में जो भी होगा उसके साथ-साथ किसानों को लेकर आगे चलना भी सरकार का कार्य है.
पढे़ं: Special : राजधानी पुलिस का पेट्रोलिंग पर फोकस, चप्पे-चप्पे पर कितनी 'नजर'... जानिए
मंत्री ने कहा कि यहां जो लोग आए हैं, वह सरकार की एडवाइजरी बॉडी है. यह अपने बिजनेस के साथ सरकार को सलाह देते हैं. मंत्री ने कहा कि उनकी सलाह के हिसाब से ही सरकार आगे बढ़ती है. जब उनसे यह पूछा गया कि इस कॉन्फ्रेंस में किसानों के लिए फीस 5000 रखी गई है, तो उन्होंने कहा कि यह कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है. आप इसकी जानकारी आयोजकों से ले सकते हैं और वह इसके बारे में बताएंगे. यदि ऐसा कोई मामला है तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है.