जयपुर. शहर के यूथ होस्टल में 'दी रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान' की ओर से 47वीं अखिल राजस्थान गुलाब प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें कई किस्मों के गुलाब के फूलों का प्रदर्शन किया गया. साथ ही गुलदाउदी के फूलों का भी प्रदर्शन किया गया.
बता दें कि इस प्रदर्शनी में प्रदेशभर से 421 किस्मों के गुलाबों को प्रदर्शित किया गया है. जिसमें काला, पीला, गुलाबी, लाल, सफेद सहित कई प्रकार के गुलाब हैं. वहीं इसी बीच 150 से ज्यादा स्कूली बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के गुलाब की पेंटिंग भी बनाई. प्रदर्शनी में लाए गए गुलाबों को सोसाइटी की ओर से 43 पुरस्कार दिए गए. साथ ही बेहतर पेंटिंग बनाने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा.
'दी रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान' के महासचिव अनिल कुमार भार्गव ने बताया कि सोसाइटी 50वीं साल में गुलाब प्रदर्शनी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजन करेगी. इससे पहले भी सोसाइटी की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जा चुका है, जिसकी लोगों ने सराहना की थी.
ये पढ़ेंः राहुल गांधी की रैली में विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने एजेंट के रूप में काम कियाः वासुदेव देवनानी
गुलाब प्रदर्शनी में 40 ट्रॉफियां और लगभग 250 पुरस्कारों के वितरण किया गया. इस आयोजन में एक लक्की ड्रा और दी स्पॉट फोटोग्राफी का भी आयोजन किया गया. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों का वितरण किया गया. विभिन्न रंग और किस्मों के गुलाब देखकर हर किसी के चेहरे खिल गए. प्रदर्शनी में आए लोगों ने गुलाब के साथ-साथ अन्य फूलों की खरीददारी भी की.