जयपुर. विश्व में सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश की संसदीय कार्य प्रणाली को समझने और इसकी जानकारी लेने के लिए 18 देशों से 47 प्रतिनिधि भारत के दौरे पर हैं. इन प्रतिनिधियों ने गुरुवार को राजस्थान विधानसभा पहुंचकर विधानसभा की संसदीय कार्यप्रणाली को समझा. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया सहित कई विधायक और अधिकारी मौजूद रहे.
ताकि समझ समझ सके भारतीय संसदीय प्रणाली-
18 देशों से आए इस प्रतिनिधिमंडल में इन देशों के आला अधिकारी शामिल है. ये प्रतिनिधि मंडल पहले लोकसभा भवन होकर आया हैं. जहां प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों ने वहां की कार्यप्रणाली को इन्होंने समझा और अब गुरुवार को राजस्थान विधानसभा पहुंचकर यहां की कार्यप्रणाली कि उन्होंने जानकारी ली.
पढ़ेंः गहलोत के प्लेन में तकनीकी खराबी, उड़ान भरने के 25 मिनट बाद दोबारा जयपुर एयरपोर्ट पर कराया गया लैंड
राजस्थान विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी ने इस प्रतिनिधिमंडल को प्रश्नकाल शून्य काल विधायक विधानसभा में संचालित विभिन्न कमेटियों उसके कामकाज की जानकारी दें साथ ही यह भी जानकारी दी कि भारत में केंद्र सरकार और राज्य किस सरकार के बीच किस प्रकार से तालमेल रहता है. क्योंकि भारत में विश्व की सबसे बड़ी बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली है. लिहाजा विभिन्न देशों से आए या अधिकारी यहां जुटाई गई जानकारी को अपने देशों कि सरकार को साझा करेंगे ताकि भारतीय संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली के कुछ अंश को वहां लागू कर सकें.