ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव 2020: 42 पर्यवेक्षकों के नामों का एलान, किसे मिली कहां की जिम्मेदारी? - पंचायती राज चुनाव 2020

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के लिए 42 आईएएस और आरएएस अफसर नियुक्त किए हैं. ग्रामीण सरकार के चुनाव के लिए सभी पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और जिलों से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे.

panchayat election 2020,  rajasthan news
पंचायत चुनावों में पर्यवेक्षक
author img

By

Published : Nov 16, 2020, 6:31 PM IST

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के लिए 42 आईएएस और आरएएस अफसर नियुक्त किए हैं. ग्रामीण सरकार के चुनाव के लिए सभी पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और जिलों से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे.

पढ़ें: नगर निगम चुनावों में RLP का ऐसा हाल तो खुद हनुमान बेनीवाल ने भी नहीं सोचा होगा!

21 जिलों में होंगे चुनाव

प्रदेश के 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद 1,778 उम्मीदवार जिला परिषद सदस्यों के लिए और 12,663 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव मैदान में रह गए हैं. इन चुनावों में 2,41,87,946 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

पहले चरण के लिए 23 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर और चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. सभी चरणों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.

पहले और दूसरे चरण के लिए पर्यवेक्षकों की सूची

  • रोहित गुप्ता- अजमेर
  • आरुषि अजय मलिक- बांसवाड़ा
  • ओम प्रकाश बुनकर-बाड़मेर
  • परमेश्वर लाल- भीलवाड़ा
  • नरेश कुमार ठकराल- बीकानेर
  • विष्णु चरण मल्लिक- बूंदी
  • जितेंद्र कुमार उपाध्याय- चित्तौड़गढ़
  • अनु प्रेरणा सिंह कुंतल- चूरू
  • प्रज्ञा केवलरामानी- डूंगरपुर
  • ताराचंद मीणा- हनुमानगढ़
  • सोहनलाल शर्मा- जैसलमेर
  • आराधना सक्सेना- झालावाड़
  • पवन अरोड़ा-जालोर
  • विश्व मोहन शर्मा- झुंझुनू
  • कन्हैयालाल स्वामी- नागौर
  • हरिमोहन मीणा-पाली
  • गनेंद्र भान चतुर्वेदी-प्रतापगढ़
  • राजेंद्र भट्ट- राजसमंद
  • शक्ति सिंह राठौड़- सीकर
  • अर्चना सिंह- टोंक
  • कुंज बिहारी पांड्या- उदयपुर


तीसरे और चौथे चरण के लिए पर्यवेक्षकों की सूची

  • यज्ञ मित्र सिंह देव- अजमेर
  • कैलाश चंद वर्मा- बांसवाड़ा
  • राजेंद्र विजय-बाड़मेर
  • मुग्धा सिन्हा-भीलवाड़ा
  • नवीन जैन- बीकानेर
  • शुचि शर्मा- बूंदी
  • कृष्ण कांत पाठक- चित्तौड़गढ़
  • राजेश शर्मा- चुरू
  • मोहनलाल यादव-डूंगरपुर
  • बाबूलाल मीणा- हनुमानगढ़
  • मुक्तानंद अग्रवाल- जैसलमेर
  • महावीर प्रसाद- झालावाड़
  • श्यामलाल गुर्जर- जालोर
  • ओमप्रकाश- झुंझुनू
  • लक्ष्मण सिंह कुड़ी- नागौर
  • विजयपाल सिंह- पाली
  • राजेंद्र किशन -प्रतापगढ़
  • जोगाराम- राजसमंद
  • करण सिंह- सीकर
  • पी. रमेश- टोंक
  • उर्मिला राजोरिया- उदयपुर

जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के लिए 42 आईएएस और आरएएस अफसर नियुक्त किए हैं. ग्रामीण सरकार के चुनाव के लिए सभी पर्यवेक्षक राज्य निर्वाचन आयोग और रिटर्निंग अधिकारी के बीच में कड़ी का काम करेंगे और जिलों से जुड़ी सूचना राज्य चुनाव आयोग को भेजेंगे.

पढ़ें: नगर निगम चुनावों में RLP का ऐसा हाल तो खुद हनुमान बेनीवाल ने भी नहीं सोचा होगा!

21 जिलों में होंगे चुनाव

प्रदेश के 21 जिलों के 636 जिला परिषद सदस्यों और 4371 पंचायत समिति सदस्यों के लिए होने वाले चुनाव में नाम वापसी के बाद 1,778 उम्मीदवार जिला परिषद सदस्यों के लिए और 12,663 उम्मीदवार पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव मैदान में रह गए हैं. इन चुनावों में 2,41,87,946 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

पहले चरण के लिए 23 नवंबर, दूसरे चरण के लिए 27 नवंबर, तीसरे चरण के लिए 1 दिसंबर और चौथे चरण के लिए 5 दिसंबर को सुबह 7.30 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी. सभी चरणों के लिए मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 9 बजे से सभी जिला मुख्यालयों पर होगी.

पहले और दूसरे चरण के लिए पर्यवेक्षकों की सूची

  • रोहित गुप्ता- अजमेर
  • आरुषि अजय मलिक- बांसवाड़ा
  • ओम प्रकाश बुनकर-बाड़मेर
  • परमेश्वर लाल- भीलवाड़ा
  • नरेश कुमार ठकराल- बीकानेर
  • विष्णु चरण मल्लिक- बूंदी
  • जितेंद्र कुमार उपाध्याय- चित्तौड़गढ़
  • अनु प्रेरणा सिंह कुंतल- चूरू
  • प्रज्ञा केवलरामानी- डूंगरपुर
  • ताराचंद मीणा- हनुमानगढ़
  • सोहनलाल शर्मा- जैसलमेर
  • आराधना सक्सेना- झालावाड़
  • पवन अरोड़ा-जालोर
  • विश्व मोहन शर्मा- झुंझुनू
  • कन्हैयालाल स्वामी- नागौर
  • हरिमोहन मीणा-पाली
  • गनेंद्र भान चतुर्वेदी-प्रतापगढ़
  • राजेंद्र भट्ट- राजसमंद
  • शक्ति सिंह राठौड़- सीकर
  • अर्चना सिंह- टोंक
  • कुंज बिहारी पांड्या- उदयपुर


तीसरे और चौथे चरण के लिए पर्यवेक्षकों की सूची

  • यज्ञ मित्र सिंह देव- अजमेर
  • कैलाश चंद वर्मा- बांसवाड़ा
  • राजेंद्र विजय-बाड़मेर
  • मुग्धा सिन्हा-भीलवाड़ा
  • नवीन जैन- बीकानेर
  • शुचि शर्मा- बूंदी
  • कृष्ण कांत पाठक- चित्तौड़गढ़
  • राजेश शर्मा- चुरू
  • मोहनलाल यादव-डूंगरपुर
  • बाबूलाल मीणा- हनुमानगढ़
  • मुक्तानंद अग्रवाल- जैसलमेर
  • महावीर प्रसाद- झालावाड़
  • श्यामलाल गुर्जर- जालोर
  • ओमप्रकाश- झुंझुनू
  • लक्ष्मण सिंह कुड़ी- नागौर
  • विजयपाल सिंह- पाली
  • राजेंद्र किशन -प्रतापगढ़
  • जोगाराम- राजसमंद
  • करण सिंह- सीकर
  • पी. रमेश- टोंक
  • उर्मिला राजोरिया- उदयपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.