ETV Bharat / city

राजस्थान बीजेपी OBC मोर्चा ने की 40 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा - Jaipur News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर कोरोना महामारी के बीच अब प्रदेश भाजपा ने अपने अग्रिम मोर्चा का जिला स्तर पर विस्तार करना शुरू कर दिया है. ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना ने प्रदेश के 44 संगठनात्मक जिलों में से 40 जिलों में मोर्चा अध्यक्ष की घोषणा कर दी.

Rajasthan BJP OBC Front,  Rajasthan BJP
राजस्थान बीजेपी
author img

By

Published : May 21, 2021, 8:18 PM IST

जयपुर. कोरोना के संक्रमण काल में चल रहे भाजपा की सेवा कार्य के बीच पार्टी ने संगठन का विस्तार भी शुरू कर दिया है. शुक्रवार को बीजेपी एसटी मोर्चा के बाद ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्षों की भी घोषणा की गई. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर 44 संगठनात्मक जिलों में से 40 जिलों में नए मोर्चा अध्यक्ष घोषित किए.

Rajasthan BJP OBC Front,  Rajasthan BJP
40 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा

पढ़ें- कथित टूल किट मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR पर भड़के पूनिया, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका इसलिए खिसिया रही कांग्रेस

इन्हें बनाया मोर्चा अध्यक्ष...

जारी की गई सूची में बीकानेर शहर में राजाराम सिंगड़, बीकानेर देहात में भंवर जांगिड़, श्रीगंगानगर में मनीराम स्वामी, हनुमानगढ़ में महंगा सिंह ढिल्लों, चूरू में बजरंग सैनी, जयपुर उत्तर में गौरव यादव, सीकर में राजेश सिंह, झुंझुनू में जयदीप सिंह गुर्जर, अलवर उत्तर में जले सिंह रावत, अलवर दक्षिण में सुरेश ओड और दौसा में पूरणमल सैनी को मोर्चा जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है.

इसी तरह धौलपुर में केदार पोसवाल, करौली में नाहर जाट, सवाई माधोपुर में प्रीतम चौधरी, अजमेर देहात में अशोक रावत, टोंक में राजेंद्र सैनी, नागौर शहर में मनीराम सांखला, नागौर देहात में राजाराम प्रजापत, भीलवाड़ा में राजेश सेन, जोधपुर शहर में गजेंद्र मेवाड़ा, जोधपुर दक्षिण में ओम प्रकाश साहू, जोधपुर देहात उत्तर में मुरलीधर दर्जी, पाली में हेमंत कुमार और जालोर में ओबाराम देवासी को मोर्चा जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है.

वहीं, सिरोही में पवन घांची, बाड़मेर में बाबू दान चारण, बालोतरा में इंदाराम चौधरी, जैसलमेर में खीमाराम सुथार, उदयपुर शहर में प्रभु लाल प्रजापत, उदयपुर देहात में प्रेमचंद लोहार, राजसमंद में जवाहर जाट, बांसवाड़ा में लाभचंद पटेल, डूंगरपुर में राजेंद्र श्रीमाल, चित्तौड़गढ़ में गोटूलाल सुथार, प्रतापगढ़ में शिव लाल साहू, कोटा शहर में अवधेश अजमेरा, कोटा देहात में जितेंद्र चोपड़ा, बूंदी में चौथमल सैनी, बारां में ओम चक्रवर्ती और झालावाड़ में मनोज गुर्जर को मोर्चा जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है.

जयपुर. कोरोना के संक्रमण काल में चल रहे भाजपा की सेवा कार्य के बीच पार्टी ने संगठन का विस्तार भी शुरू कर दिया है. शुक्रवार को बीजेपी एसटी मोर्चा के बाद ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्षों की भी घोषणा की गई. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाना ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर 44 संगठनात्मक जिलों में से 40 जिलों में नए मोर्चा अध्यक्ष घोषित किए.

Rajasthan BJP OBC Front,  Rajasthan BJP
40 जिलों में जिलाध्यक्षों की घोषणा

पढ़ें- कथित टूल किट मामले में बीजेपी नेताओं के खिलाफ FIR पर भड़के पूनिया, कहा- चोर की दाढ़ी में तिनका इसलिए खिसिया रही कांग्रेस

इन्हें बनाया मोर्चा अध्यक्ष...

जारी की गई सूची में बीकानेर शहर में राजाराम सिंगड़, बीकानेर देहात में भंवर जांगिड़, श्रीगंगानगर में मनीराम स्वामी, हनुमानगढ़ में महंगा सिंह ढिल्लों, चूरू में बजरंग सैनी, जयपुर उत्तर में गौरव यादव, सीकर में राजेश सिंह, झुंझुनू में जयदीप सिंह गुर्जर, अलवर उत्तर में जले सिंह रावत, अलवर दक्षिण में सुरेश ओड और दौसा में पूरणमल सैनी को मोर्चा जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है.

इसी तरह धौलपुर में केदार पोसवाल, करौली में नाहर जाट, सवाई माधोपुर में प्रीतम चौधरी, अजमेर देहात में अशोक रावत, टोंक में राजेंद्र सैनी, नागौर शहर में मनीराम सांखला, नागौर देहात में राजाराम प्रजापत, भीलवाड़ा में राजेश सेन, जोधपुर शहर में गजेंद्र मेवाड़ा, जोधपुर दक्षिण में ओम प्रकाश साहू, जोधपुर देहात उत्तर में मुरलीधर दर्जी, पाली में हेमंत कुमार और जालोर में ओबाराम देवासी को मोर्चा जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है.

वहीं, सिरोही में पवन घांची, बाड़मेर में बाबू दान चारण, बालोतरा में इंदाराम चौधरी, जैसलमेर में खीमाराम सुथार, उदयपुर शहर में प्रभु लाल प्रजापत, उदयपुर देहात में प्रेमचंद लोहार, राजसमंद में जवाहर जाट, बांसवाड़ा में लाभचंद पटेल, डूंगरपुर में राजेंद्र श्रीमाल, चित्तौड़गढ़ में गोटूलाल सुथार, प्रतापगढ़ में शिव लाल साहू, कोटा शहर में अवधेश अजमेरा, कोटा देहात में जितेंद्र चोपड़ा, बूंदी में चौथमल सैनी, बारां में ओम चक्रवर्ती और झालावाड़ में मनोज गुर्जर को मोर्चा जिला अध्यक्ष घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.