जयपुर. राजधानी की आदर्श नगर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. बता दें कि पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग में शामिल 4 शातिर बदमाशों को सरगना सहित गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने बुधवार को परिवादी अंकित के घर में घुसकर हथियार की नोंक पर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
जानकारी के अनुसार परिवादी की ओर से पुलिस को वारदात की जानकारी देने पर स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस ने स्पेशल टीम के साथ गैंग में शामिल 3 बदमाश शिवकिशन उर्फ निक्की, गोपाल वर्मा और विक्की वर्मा को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने गिरफ्त में आए 3 शातिर बदमाशों से हुई पूछताछ के आधार पर गैंग के चौथे सदस्य अंकित सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है.
पढ़ें- कोटाः अनंत चतुर्दशी जुलूस के दौरान 30 फीट ऊंचा गेट गिरा...कई लोग घायल
बता दें कि गैंग का सरगना शिवकिशन उर्फ निक्की है जिसके खिलाफ पहले भी अनेक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. वहीं मोती डूंगरी थाने में अपहरण के एक प्रकरण में आरोपी काफी लंबे समय से फरार चल रहा है. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में जुटी है, जिसमें अनेक चौंकाने वाले खुलासे होने की संभावना है. वहीं इस पूरे प्रकरण में परिवादी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है जिसके बारे में पुलिस पड़ताल कर रही है.