जयपुर. कानोता थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक ही परिवार के चार सदस्यों द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह परिवार ज्वेलरी के बिजनेस से जुड़ा था और काफी समय से कर्ज में था.
प्रारंभिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार कानोता थाना इलाके के जामडोली स्थित राधिका विहार कॉलोनी की यह घटना है. पड़ोसियों से सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया.
पढ़ेंः सीकर में हाईवे पर जिंदा जला स्कूटी सवार, हत्या की आशंका
मौके पर मौजूद डीएसपी मनोज चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में यशवंत सोनी, अजीत सोनी, ममता सोनी और भारत सोनी शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक परिवार की जयपुर और अलवर में ज्वेलरी की दुकान है और कानोता थाना क्षेत्र में एक मकान है. ज्वेलरी के धंधे में उन्हें लॉस लग गया था. ऐसे में जयपुर और अलवर की दोनों दुकानें सेल करने की घोषणा कर रखी थी.
पढ़ें : अलवरः महिला को बंधक बनाकर भांजे के सामने किया दुष्कर्म, वीडियो वायरल...मुख्य आरोपी सहित 3 गिरफ्तार
पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि बीती रात एक महिला इनके घर आई थी. जिसने शायद पैसों का तगादा किया हो. कुछ घंटे रुकने के बाद रात को वो वापस चली गई. रात साढ़े आठ बजे तक परिवार के लोगों को पड़ोसियों ने देखा था लेकिन सुबह 8.30 बजे तक जब घर से कोई नहीं निकला तो पुलिस को सूचना दी गई.