ETV Bharat / city

Panchayat Election : पायलट कैंप के 11 विधायकों में से 4 ने कांग्रेस को दिलाया पूर्ण बहुमत, 4 जोड़-तोड़ की स्थिति में, कई दिग्गज फिसड्डी - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

राजसथान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस खेमे में मायूसी छाई हुई है. जिसमें पायलट कैंप के 11 विधायकों की पंचायत समितियों में हुए चुनाव में से केवल 4 पंचायत समितियों में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला है. वहीं 4 विधायक जोड़-तोड़ कर अपनी पंचायत समिति में प्रधान बनाने की स्थिति में हैं.

Panchayat Samiti elections in Rajasthan, Zilla Parishad elections in Rajasthan
पायलट कैंप के 11 विधायकों की 4 पंचायत समिति में मिला बहुमत
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 2:15 AM IST

Updated : Dec 10, 2020, 7:01 AM IST

जयपुर. राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के नतीजे आ चुके हैं. इन नतीजों के बाद कांग्रेसी खेमे में मायूसी छाई हुई है. कांग्रेस के विधायकों की अगर बात की जाए तो 21 जिलों की 106 विधानसभा में से 50 विधायक कांग्रेस के थे, जिनमें से मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल और कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया. ऐसे में 48 विधायक कांग्रेस के थे, जिनकी विधानसभा में चुनाव था, लेकिन इन 48 में से 21 कांग्रेस विधायक ही पार्टी को अपनी पंचायत समिति में जीत दिला सके.

Panchayat Samiti elections in Rajasthan, Zilla Parishad elections in Rajasthan
हेमाराम चौधरी

इस दौरान इस बात पर भी चर्चा करना जरूरी है कि पायलट कैंप के कितने विधायकों ने अपनी विधानसभा में पार्टी को जीत दिलाई है और क्या पायलट कैंप के विधायक अपनी पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी का प्रधान बना सकेंगे या नहीं. बता दें कि इन चुनावों में सचिन पायलट कैंप के 11 विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुए थे. श्रीमाधोपुर पंचायत समिति से दीपेंद्र सिंह शेखावत, उनियारा पंचायत समिति से हरीश मीणा ओर लाडनूं पंचायत समिति से मुकेश भाकर और सरदारशहर पंचायत समिति से विधायक भंवर लाल शर्मा ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाते हुए कांग्रेस का प्रधान बनाना तय किया है.

Panchayat Samiti elections in Rajasthan, Zilla Parishad elections in Rajasthan
बृजेन्द्र सिंह ओला

नीमकाथाना पंचायत समिति विधायक सुरेश मोदी, परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया की परबतसर पंचायत समिति टोंक से विधायक सचिन पायलट की टोंक पंचायत समिति और झुंझुनू से विधायक बृजेंद्र ओला की पंचायत समिति झुंझुनू में निर्दलीयों के सहारे जोड़-तोड़ कर कांग्रेस प्रधान बनाने की स्थिति में हैं, लेकिन पायलट कैंप के मसूदा से विधायक राकेश पारीक मसूदा पंचायत समिति से, गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी की गुडामालानी पंचायत समिति और वल्लभनगर पंचायत समिति से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत अपनी पंचायत समितियों में पार्टी को जीत नहीं दिला सके हैं और यहां भाजपा का प्रधान बनेगा.

Panchayat Samiti elections in Rajasthan, Zilla Parishad elections in Rajasthan
रामनिवास गावड़िया

पढ़ें- पंचायत चुनाव पर गहलोत का बयान, कहा- आशा के अनुकूल नहीं रहे परिणाम

ऐसे में पायलट कैंप के कुल 11 विधायकों में से 4 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को अपनी पंचायत समिति में पूर्ण बहुमत दिलाया है, तो 4 विधायक जोड़-तोड़ कर प्रधान बनाने की स्थिति में हैं. हालांकि 3 विधायकों को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है और उनकी खुद की पंचायत समिति में भाजपा का प्रधान बनेगा.

जयपुर. राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के नतीजे आ चुके हैं. इन नतीजों के बाद कांग्रेसी खेमे में मायूसी छाई हुई है. कांग्रेस के विधायकों की अगर बात की जाए तो 21 जिलों की 106 विधानसभा में से 50 विधायक कांग्रेस के थे, जिनमें से मंत्री मास्टर भंवर लाल मेघवाल और कैलाश त्रिवेदी का निधन हो गया. ऐसे में 48 विधायक कांग्रेस के थे, जिनकी विधानसभा में चुनाव था, लेकिन इन 48 में से 21 कांग्रेस विधायक ही पार्टी को अपनी पंचायत समिति में जीत दिला सके.

Panchayat Samiti elections in Rajasthan, Zilla Parishad elections in Rajasthan
हेमाराम चौधरी

इस दौरान इस बात पर भी चर्चा करना जरूरी है कि पायलट कैंप के कितने विधायकों ने अपनी विधानसभा में पार्टी को जीत दिलाई है और क्या पायलट कैंप के विधायक अपनी पंचायत समिति में कांग्रेस पार्टी का प्रधान बना सकेंगे या नहीं. बता दें कि इन चुनावों में सचिन पायलट कैंप के 11 विधायकों की विधानसभा क्षेत्र में चुनाव हुए थे. श्रीमाधोपुर पंचायत समिति से दीपेंद्र सिंह शेखावत, उनियारा पंचायत समिति से हरीश मीणा ओर लाडनूं पंचायत समिति से मुकेश भाकर और सरदारशहर पंचायत समिति से विधायक भंवर लाल शर्मा ने कांग्रेस को पूर्ण बहुमत दिलाते हुए कांग्रेस का प्रधान बनाना तय किया है.

Panchayat Samiti elections in Rajasthan, Zilla Parishad elections in Rajasthan
बृजेन्द्र सिंह ओला

नीमकाथाना पंचायत समिति विधायक सुरेश मोदी, परबतसर से विधायक रामनिवास गावड़िया की परबतसर पंचायत समिति टोंक से विधायक सचिन पायलट की टोंक पंचायत समिति और झुंझुनू से विधायक बृजेंद्र ओला की पंचायत समिति झुंझुनू में निर्दलीयों के सहारे जोड़-तोड़ कर कांग्रेस प्रधान बनाने की स्थिति में हैं, लेकिन पायलट कैंप के मसूदा से विधायक राकेश पारीक मसूदा पंचायत समिति से, गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी की गुडामालानी पंचायत समिति और वल्लभनगर पंचायत समिति से विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत अपनी पंचायत समितियों में पार्टी को जीत नहीं दिला सके हैं और यहां भाजपा का प्रधान बनेगा.

Panchayat Samiti elections in Rajasthan, Zilla Parishad elections in Rajasthan
रामनिवास गावड़िया

पढ़ें- पंचायत चुनाव पर गहलोत का बयान, कहा- आशा के अनुकूल नहीं रहे परिणाम

ऐसे में पायलट कैंप के कुल 11 विधायकों में से 4 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी को अपनी पंचायत समिति में पूर्ण बहुमत दिलाया है, तो 4 विधायक जोड़-तोड़ कर प्रधान बनाने की स्थिति में हैं. हालांकि 3 विधायकों को इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है और उनकी खुद की पंचायत समिति में भाजपा का प्रधान बनेगा.

Last Updated : Dec 10, 2020, 7:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.