जयपुर: सरेराह की गई बदमाशों के हिमाकत की कहानी दर्ज रिपोर्ट बताती है. उसने बताया कि वो अपने काम में जुटा था तभी उस पर हमला किया गया. पीड़ित ने बताया है कि अजमेरी गेट (Ajmeri Gate) के पास स्लिप लाइन में ठेला (Stall) लगाकर चाऊमीन और अन्य खाने पीने का सामान बेचता है.
रोज की तरह ही सोमवार शाम तकरीबन 7:30 बजे जब वह अपने ठेले पर चाऊमीन बना रहा था तभी एक बिना नंबर के ऑटो (No Number Plate) में सवार होकर चार बदमाश उसके पास आए. बदमाशों ने ऑटो से नीचे उतरते ही ब्लेड से पीड़ित के शरीर पर चार-पांच जगह वार किया (Attacked ) और उसके सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया.
पढ़ें-Dholpur: पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर लाठियों से हमला
हमले से पीड़ित बेहोश हो गया. उसके बाद बदमाश ठेले पर से खाने का सामान, गल्ले में रखी नकदी और अन्य समान लूट कर फरार हो गए. काफी देर बाद जब पीड़ित को होश आया तो पीड़ित की पत्नी और तमाशबीन लोगों की भीड़ वहां पर मौजूद थी. इसके बाद पीड़ित को इलाज के लिए एक नजदीकी अस्पताल (Hospital) ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित ने लालकोठी (Lalkothi) थाने पहुंच अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज (Case Against Unknown Attackers) करवाई.
फिलहाल पुलिस ने आईपीसी (IPC) की धारा 382, 323 और 341 के तहत प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दी है. पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज (CCTV Footage) को खंगाल कर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई है.