जयपुर. राजधानी के आमेर इलाके में वकील के परिवार पर हमला (Attack on lawyer family in Jaipur) करने के मामले को लेकर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हमला करने के मामले में 4 आरोपियों को दबोचा है. पीली की तलाई निवासी उत्तम प्रकाश सैनी, शुभम सैनी, नारनपुरा निवासी सुदामा जाट, अचरोल निवासी जगदीश यादव को गिरफ्तार किया गया है. अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है.
करीब 36 से अधिक बदमाशों ने वकील के परिवार के 6 लोगों पर हमला करके घायल कर दिया था. मामले में दो गंभीर घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. एडवोकेट सुभाष सैनी और उनके भाई श्याम सुंदर का एसएमएस में इलाज जारी है. हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था. जिसमें बदमाश लाठी सरियों से हमला करते हुए नजर आ रहे थे.
जानकारी के मुताबिक 16 फरवरी को 36 से ज्यादा बदमाशों ने वकील के परिवार पर अचानक ताबड़तोड़ हमला करके घायल कर दिया था. लाठी सरियों से बदमाशों ने परिवार के 6 लोगों को घायल कर दिया था. सूचना मिलते ही आमेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने घायलों को सवाई मानसिंह अस्पताल में पहुंचाया था. वहीं बदमाश वारदात के बाद मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने मौके पर एक पिकअप गाड़ी और एक मोटरसाइकिल को जब्त किया था.