जयपुर. अशोक गहलोत सरकार की ओर से प्रसाशनिक अमले में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया है. सरकार की ओर से प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 39 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवीन पद पर कार्य ज्वाइन करने के आदेश दिया गया है.
क्रामिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार कजोड़ मल डूंडिया को रजिस्टार राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, पुष्पा सत्यानी को राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर, हनुमान मल ढाका को संयुक्त शासन सचिव जल संसाधन विभाग जयपुर, हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधाई निधि विभाग जयपुर, राजेश वर्मा को अतिरिक्त निदेशक पहुंचा समेकित बाल विकास सेवा जयपुर, डीके शर्मा को उपनिबंधक राजस्व मंडल अजमेर, मुकेश कुमार मीणा को शासन उप सचिव शिक्षा विभाग जयपुर, देवाराम सुथार को प्रोटोकॉल अधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग जैसलमेर, बलदेव प्रसाद शर्मा को अतिरिक्त आयुक्त आयोजित जयपुर और जयप्रकाश नारायण को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, क्रम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम संबंध के झुंझुनू तबादला किया गया है.
इसी प्रकार दारा सिंह मीणा को अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सीकर, शक्ति सिंह भाटी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, जिला कार्यक्रम समन्वयक अधिकारी मांडा राजसमंद, कन्हैयालाल सोनगरा को उपायुक्त उपनिवेशन विभाग बीकानेर, हरिता कुमार आदित्य को उपायुक्त उपनिदेशक विभाग जैसलमेर, जब्बर सिंह को जिला अधिकारी जैसलमेर, अवि गर्ग को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जिला कार्यक्रम अधिकारी हनुमानगढ़, रोहित कुमार को उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, पुष्पा हरवानी को उपखंड अधिकारी बालेसर जोधपुर, दिनेश राय सापेला को उपखंड अधिकारी देवगढ़ राजसमंद, कंचन राठौड़ उपयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण, कैलाश चंद गुर्जर को उपखंड अधिकारी बूंदी, पूजा सक्सेना को सहायक लोक सेवा सुधार बूंदी और उमेद सिंह सेकंड को उपखंड अधिकारी झालावाड़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है.
ये पढ़ें: गुर्जर आंदोलन की आग: गहलोत सरकार गुर्जर बाहुल्य जिलों में रासुका लगाने की तैयारी में
अरविंद शर्मा को कार्यकारी निदेशक राजस्थान राजस्थान स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर, रमेश देव को उपखंड अधिकारी सांगरिया हनुमागढ़, संजय गोयल को उपखंड अधिकारी पाली भरतपुर, अभिषेक चारण उपखण्ड अधिकारी दीगोद कोटा, मनोज कुमार वर्मा को उपखंड अधिकारी सरमथुरा धौलपुर, मनीषा तिवारी को उपखंड अधिकारी छबड़ा बारां, अरविंद डी सिंह उपखंड अधिकारी केशोरायपाटन बूंदी, दामोदर सिंह को उपखंड अधिकारी भरतपुर, राजेश सुवालका को उप निदेशक राजेश प्रशिक्षण संस्थान अजमेर, प्रथवी को सहायक निदेशक लोकसेवा प्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग बारां, दिनेश कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी अटरू बारां, वर्षा मीणा को उपखंड अधिकारी चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर, लाखन सिंह गुर्जर को उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ अलवर, राहुल कुमार मल्होत्रा को उपखंड अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी सहरिया विकास परियोजना माडा बारां, जीतू सिंह मीणा को उपखंड अधिकारी नोखा बीकानेर दक्षिण, नरेश सोनी को उपखंड अधिकारी बालोतरा बाड़मेर के पद पर पदस्थ किया गया है.
वहीं मनीष कुमार जाटव, चंद्रभान सिंह भाटी, रामनिवास जाट को अगले आदेश तक पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. इन अधिकारियों को अपनी उपस्थिति कार्मिक विभाग 4 में देनी होगी.