जयपुर. राजस्थान में कोरोना का खौफ अनलॉक-1 के बाद भी बरकरार है. बुधवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 182 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं, रात 8.30 बजे तक ये आंकड़ा 382 तक पहुंच गया. जहां सुबह 7 कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी. वहीं, शाम तक 3 लोगों ने और दम तोड़ दिया. जिसके बाद राजस्थान में इस घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या 10 हो गई.
कोरोना का मीटर अनलॉक-1 के बाद अनचाहा रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में बुधवार को सबसे अधिक 100 केस जयपुर में दर्ज हुए. इनमें से 49 विदेश से आने वाले प्रवासी पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, धौलपुर 75, भरतपुर 52, जोधपुर 29, अजमेर 1, अलवर 18, बारां 2, बाड़मेर 12, भीलवाड़ा 3, बीकानेर 6, बूंदी 2, चुरू 3, डूंगरपुर 2, दौसा 3, जालौर 6, झालावाड़ 4, झुंझुनू 3, करौली 2, कोटा 11, नागौर 5, पाली 2, प्रतापगढ़ 1, राजसमंद 8, सवाईमाधोपुर 3, सीकर 12, सिरोही 3, उदयपुर 7 और 1 अन्य राज्य का पॉजिटिव केस सामने आया.
पढ़ें- EXCLUSIVE: अजमेर में कोरोना काल के दौरान बढ़ गया लोगों में तनाव, 75 से अधिक ने की आत्महत्या
राज्य चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार रात 8:30 बजे तक की जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 10 जनों की मौत हुई है. जिसमें जयपुर, अजमेर, भरतपुर, दौसा, गंगानगर, कोटा में 1-1 मौत हुई है और बीकानेर में 3 जनों ने दम तोड़ा है. इसी के साथ राजस्थान में मौत का आंकड़ा 375 पहुंच गया है. वहीं, इसके अलावा राजस्थान में कुल 3023 केस एक्टिव हैं. राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16,009 पहुंच गई है. जबकि अब तक 12,611 मरीज रिकवर्ड हुए है.