जयपुर. केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को वापस राजस्थान लाने का सिलसिला जारी है. इस मिशन के तहत शनिवार को आए 2 फ्लाइटों में 360 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे है.
एसीएस डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने बताया कि 22 मई से विदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों के आने का सिलसिला जारी है. राज्य सरकार द्वारा गठित एयर सेल द्वारा व्यवस्थाओं की माकूल व्यवस्था का यह परिणाम है कि वंदे भारत मिशन के तहत तीन चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं. साथल ही चौथे चरण में फ्लाइट्स के आने का सिलसिला जारी हो गया है.
पढ़ेंः विधायकों की फोन टैपिंग की Viral लिस्ट को राजस्थान पुलिस ने बताया Fake
सुबोध अग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा एयरपोर्ट पर हेल्थ प्रोटोकॉल, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार सारी व्यवस्थाएं की गई है. जिससे नियमों के साथ सभी तरह की व्यवस्थाओं का संचालन हो रहा है. इसके साथ ही अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेशों से आ रहे सभी प्रवासियों के फोन में एयरपोर्ट पर आरोग्य सेतु और राज कोविड एप भी डाउनलोड करवाया जा रहा है.
एयरपोर्ट किया जाता है बार-बार सैनिटाइज
जयपुर एयरपोर्ट की सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए व्यवस्था की गई है. साथ ही एयरपोर्ट को बार-बार सैनिटाइज भी किया जा रहा है और सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है.
पढ़ेंः SPECIAL: राजधानी में अभी भी पानी लीकेज की समस्या बरकरार, परकोटे से शिकायतों की भरमार
उन्होंने कहा कि हवाई किराया और होटल से लेकर सारा खर्चा यात्रियों को वहन करना है. एयरपोर्ट पर यात्रियों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया है. जिन यात्रियों में कोरोना के लक्षण नहीं होते उनका इमीग्रेशन क्लियर करवा कर उनको क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया जाता है.