ETV Bharat / city

जयपुर: पृथ्वीराज नगर योजना में 8 किलोमीटर रोड सीमा से हटाए 355 स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण - Action on encroachment of Jaipur Development Authority

जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही. जयपुर के पृथ्वीराज नगर योजना से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए.

Prithviraj Nagar Yojana of Jaipur, Jaipur News
जयपुर विकास प्राधिकरण की अतिक्रमण पर कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 10:46 PM IST

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही. शनिवार को भी पृथ्वीराज नगर योजना से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए पृथ्वीराज नगर योजना में 8 किलोमीटर सड़क सीमा में आ रहे 355 अतिक्रणों को हटाया एवं घ्वस्त किया.

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय डी.बी. सिविल रिट पिटीशन नम्बर 7688/2019 सुओमोटो के तहत उच्च न्यायालय, जयपुर के आदेशों के क्रम में प्रवर्तन प्रकोष्ठ की ओर से जोन-पृथ्वी राज नगर (साउथ) के क्षेत्राधिकार 200 फीट बाईपास रोड और गोपालपुरा बायपास से रामचंद्र सर्किल रोड तक सड़क सीमा में किए गए अवैध निर्माणों-अतिक्रमणों को हटाया. इनमें मकानों-दुकानों के आगे चबूतरे, बाउंड्रीवाल, टीनशेड, त्तिरपाल, सीढ़ियां इत्यादि अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को हटाने के लिए बार-बार मुनादी की गई थी और अस्थाई-स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस सुओमोटो के तहत जारी किए गए थे लेकिन रोड से अतिक्रमण नहीं हटाए गए.

यह भी पढ़ें. साजिश के तहत आदिवासियों में भ्रम फैलाया जा रहा है: रमेश मीना

कुछ अतिक्रमणकर्ताओं की ओर से मुनादी करने एवं समझाइश पर स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटाए गए. शेष अतिक्रमणों को नगर निगम ग्रेटर के साथ सामूहिक अभियान के तहत रोड के दोनों तरफ मुख्य रोड सीमा पर करीब 8 किलोमीटर तक 140 स्थानों से हटाए गए. दस्ते ने अवैध चबूतरे, सीढ़ियां, रैंप, 125 स्थानों से बाउंड्रीवाल, रेलिंग, टीनशेड, तिरपाल, 50 लोहे-लकड़ी के होर्डिंग, साइन बोर्ड, 40 स्थानों पर थड़ी-ठेले, टेबल-कुर्सियां इत्यादि अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जोन के राजस्व और तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से हटवाया गया.

नगर निगम ग्रेटर के जाप्ते द्वारा छह ट्रैक्टर ट्रॉली सामान जब्त किया गया.यह कार्यवाही उप नियंत्रक प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-पृथ्वीराज नगर (साउथ), 11, स्थानीय पुलिस थाना जाप्ता, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, उपलब्ध लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा पूरी की गई.

जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही. शनिवार को भी पृथ्वीराज नगर योजना से स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण हटाए गए. जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई करते हुए पृथ्वीराज नगर योजना में 8 किलोमीटर सड़क सीमा में आ रहे 355 अतिक्रणों को हटाया एवं घ्वस्त किया.

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय डी.बी. सिविल रिट पिटीशन नम्बर 7688/2019 सुओमोटो के तहत उच्च न्यायालय, जयपुर के आदेशों के क्रम में प्रवर्तन प्रकोष्ठ की ओर से जोन-पृथ्वी राज नगर (साउथ) के क्षेत्राधिकार 200 फीट बाईपास रोड और गोपालपुरा बायपास से रामचंद्र सर्किल रोड तक सड़क सीमा में किए गए अवैध निर्माणों-अतिक्रमणों को हटाया. इनमें मकानों-दुकानों के आगे चबूतरे, बाउंड्रीवाल, टीनशेड, त्तिरपाल, सीढ़ियां इत्यादि अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को हटाने के लिए बार-बार मुनादी की गई थी और अस्थाई-स्थाई अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस सुओमोटो के तहत जारी किए गए थे लेकिन रोड से अतिक्रमण नहीं हटाए गए.

यह भी पढ़ें. साजिश के तहत आदिवासियों में भ्रम फैलाया जा रहा है: रमेश मीना

कुछ अतिक्रमणकर्ताओं की ओर से मुनादी करने एवं समझाइश पर स्वयं के स्तर पर अतिक्रमण हटाए गए. शेष अतिक्रमणों को नगर निगम ग्रेटर के साथ सामूहिक अभियान के तहत रोड के दोनों तरफ मुख्य रोड सीमा पर करीब 8 किलोमीटर तक 140 स्थानों से हटाए गए. दस्ते ने अवैध चबूतरे, सीढ़ियां, रैंप, 125 स्थानों से बाउंड्रीवाल, रेलिंग, टीनशेड, तिरपाल, 50 लोहे-लकड़ी के होर्डिंग, साइन बोर्ड, 40 स्थानों पर थड़ी-ठेले, टेबल-कुर्सियां इत्यादि अवैध निर्माण-अतिक्रमणों को जोन के राजस्व और तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीनों व मजदूरों की सहायता से हटवाया गया.

नगर निगम ग्रेटर के जाप्ते द्वारा छह ट्रैक्टर ट्रॉली सामान जब्त किया गया.यह कार्यवाही उप नियंत्रक प्रथम, प्रवर्तन अधिकारी जोन-पृथ्वीराज नगर (साउथ), 11, स्थानीय पुलिस थाना जाप्ता, प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ता, उपलब्ध लेबर गार्ड, जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशानदेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा पूरी की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.