जयपुर. इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर शनिवार को एक बार फिर सोना तस्करी का मामला पकड़ा गया है. कस्टम विभाग की एयर इंटेलिजेंस विंग (Air intelligence wing) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुबई से आए यात्री से करीब 350 ग्राम सोना बरामद किया है. यात्री एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर पहुंचा था. पकड़े गए सोने की कीमत बाजार में करीब 17.40 लाख रुपये बताई जा रही है.
बता दें कि यात्री कॉफी और स्पाइस ग्राइंडर मशीन में सोना छुपाकर लाया था. यात्री के पास तीन मैग्नेटिक ब्रेसलेट भी बरामद किए गए हैं. कस्टम आयुक्त सुभाष चंद्र अग्रवाल के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कस्टम विभाग की टीम पकड़े गए सोना तस्कर से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ें- दोहरी नहीं, तिहरी खुशी : बाघिन ऐरोहेड टी-84 ने दो नहीं, बल्कि तीन शावकों को जन्म दिया
गौरतलब है कि पहले भी कई बार जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर सोना तस्करी (Gold smuggling) के मामले पकड़े जा चुके हैं, यानी जयपुर एयरपोर्ट गोल्ड स्मगलिंग का अड्डा बना हुआ है. हमेशा लाखों रुपए का सोना तस्करी का सोना पकड़ा जाता है. हालांकि अभी तक कस्टम विभाग की टीम मुख्य सरगनाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
कॉफी और स्पाइस ग्राइंडर मशीन में छुपा कर लाया था सोना
कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक यात्री दुबई से सोना लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचा था. जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान यात्री हड़बड़ा गया. यात्री के सामान की गहनता से जांच की गई, तो यात्री के कॉफी और स्पाइस ग्राइंडर मशीन में छुपाकर लाया हुआ सोना बरामद हुआ. कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के पास से करीब 349.81 ग्राम सोना बरामद किया.
पकड़े गए सोने की कीमत करीब 17 लाख 40 हजार 305 रुपये आंकी गई है. कस्टम विभाग की टीम यात्री से पूछताछ कर रही है. पूछताछ करके जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सोना तस्करी कहां से की जा रही थी और कहां पर सप्लाई की जानी थी. कौन-कौन लोग सोना तस्करी में शामिल है, इन तमाम पहलुओं पर कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से जांच पड़ताल कर रहे हैं. बता दें कि कई बार यह भी सामने आता है कि यात्री कुछ रुपयों के लालच और टिकट के लालच में भी सोना तस्करी करते हैं. कस्टम विभाग की टीम लगातार कार्रवाई करके सोना तस्करी पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है.