जयपुर. देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ी है. इसके साथ ही कोरोना का सबसे बड़ा असर ट्रांसपोर्ट पर देखने को मिला है. इसके साथ ही हवाई यात्रा की बात करें तो हवाई यात्रा भी इससे बहुत ज्यादा प्रभावित हुई है. बात करें अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की तो 30 सितंबर तक इंटरनेशनल फ्लाइट पर रोक लगी हुई है.
साथ ही विदेशों से प्रवासी राजस्थानियों को वापस राजस्थान लाने के लिए भी केंद्र सरकार की ओर से वंदे भारत मिशन के जरिए उन्हें वापस राजस्थान लाया जा रहा है. इस मिशन का फायदा उठाकर बड़ी संख्या में अभी भी लोग विदेश आ और जा रहे हैं. बता दें कि एयर ट्रांसपोर्ट बबल के तहत अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर कुल 182 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का संचालन किया गया है.
जिसके अंतर्गत कुल अभी तक 35,150 यात्रियों का जयपुर आगमन हुआ है. वहीं, एयर ट्रांसपोर्ट बबल की बात की जाए तो जयपुर एयरपोर्ट पर इस महीने 15 दिनों में 17 फ्लाइट का आगमन हुआ है. जिसमें इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया और गो एयर की फ्लाइट संचालित की गई है.
पढ़ें: 'लेटर बम' के बाद खनन मंत्री भाया और पायलट के बीच लंबी मंत्रणा...सियासी गलियारों में खलबली
साथ ही अगर विदेशी एयरलाइंस की बात की जाए तो विदेशी एयरलाइंस में जजीरा एयरवेज, फ्लाइट दुबई एयर, अरेबिया सलाम एयर की फ्लाइट संचालित की जा रही है. हालांकि, बैंकाक, सिंगापुर और कुआलालंपुर के लिए अभी वंदे भारत मिशन के तहत फ्लाइट संचालित नहीं की जा रही है. हालांकि अभी देखने वाली बात यह होगी कि क्या केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय 30 सितंबर के बाद अंतरराष्ट्रीय का आवागमन दोबारा से शुरु करेगा या नहीं.