ETV Bharat / city

जयपुर: जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही करने पर 34 ई-मित्रों के लाइसेंस निलंबित - e-mitra licenses suspended

जन आधार कार्ड का वितरण नहीं करने पर जयपुर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जन आधार कार्ड में लापरवाही बरतने पर 34 ई-मित्र कियोस्को को 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए. यदि यह कियोस्क जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही जारी रखते हैं तो इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे.

rajasthan news,  jan aadhaar card,  negligence in distribution of jan aadhaar card,  e-mitra licenses suspended,  e-mitra
जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही करने पर 34 ई-मित्रों के लाइसेंस निलंबित
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 8:51 PM IST

जयपुर. जन आधार कार्ड का वितरण नहीं करने पर जयपुर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जन आधार कार्ड में लापरवाही बरतने पर 34 ई-मित्र कियोस्को को 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए. यदि यह कियोस्क जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही जारी रखते हैं तो इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे.

बता दे कि लंबे समय से जन आधार कार्डों के वितरण में ई-मित्रों की ओर से लापरवाही बरती जा रही थी. लोगों को समय पर जन आधार कार्ड नहीं मिल रहे थे. इसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जन आधार कार्ड समय पर नहीं पहुंचने के कारण सैकड़ों लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम भी नहीं जुड़वा पाए थे. इसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची.

जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही

जिसके बाद जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि निगम क्षेत्र में 89 राजकीय कार्यालयों में ई-मित्र केंद्रों को जन आधार कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी. एक माह से अधिक समय में कई बार निर्देश भी दिए गए थे कि जन आधार कार्डों का वितरण समय पर किया जाए और लापरवाही नहीं बरती जाए. इन 89 में से 34 ई-मित्र केंद्र संचालकों ने वितरण के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय जयपुर प्रथम से जन आधार कार्ड प्राप्त नहीं किए.

पढ़ें: धौलपुर में CLF अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, महिलाओं ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि अगर ई-मित्र संचालक 7 दिन बाद जन आधार कार्ड के वितरण के कार्य में लापरवाही जारी रखेंगे तो इनके राजकीय भवनों में ई-मित्र केंद्र संचालन की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी और इस आदेश से ई-मित्रों को भी अवगत करा दिया गया है. रितेश कुमार शर्मा ने कहा कि कार्ड वितरण में लापरवाही पर एलएसपी की भी जिम्मेदारी तय की गई है. दोषी एलएसपी पर पेनल्टी लगाने और दंडित करने की चेतावनी दी गई है.

राज्य सरकार ने पिछली सरकार के समय शुरू किए गए भामाशाह कार्ड की जगह लाभार्थियों के लिए जन आधार कार्ड योजना शुरू की है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि जन आधार योजना राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी योजना है और इसमें लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम ने ई-मित्रों को 7 दिन के लिए निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

जयपुर. जन आधार कार्ड का वितरण नहीं करने पर जयपुर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जन आधार कार्ड में लापरवाही बरतने पर 34 ई-मित्र कियोस्को को 7 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए. यदि यह कियोस्क जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही जारी रखते हैं तो इनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे.

बता दे कि लंबे समय से जन आधार कार्डों के वितरण में ई-मित्रों की ओर से लापरवाही बरती जा रही थी. लोगों को समय पर जन आधार कार्ड नहीं मिल रहे थे. इसके कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. जन आधार कार्ड समय पर नहीं पहुंचने के कारण सैकड़ों लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम भी नहीं जुड़वा पाए थे. इसकी शिकायत जिला प्रशासन के पास पहुंची.

जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही

जिसके बाद जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने बताया कि निगम क्षेत्र में 89 राजकीय कार्यालयों में ई-मित्र केंद्रों को जन आधार कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी दी गई थी. एक माह से अधिक समय में कई बार निर्देश भी दिए गए थे कि जन आधार कार्डों का वितरण समय पर किया जाए और लापरवाही नहीं बरती जाए. इन 89 में से 34 ई-मित्र केंद्र संचालकों ने वितरण के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय जयपुर प्रथम से जन आधार कार्ड प्राप्त नहीं किए.

पढ़ें: धौलपुर में CLF अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप, महिलाओं ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के उपनिदेशक रितेश कुमार शर्मा ने बताया कि अगर ई-मित्र संचालक 7 दिन बाद जन आधार कार्ड के वितरण के कार्य में लापरवाही जारी रखेंगे तो इनके राजकीय भवनों में ई-मित्र केंद्र संचालन की अनुमति निरस्त कर दी जाएगी और इस आदेश से ई-मित्रों को भी अवगत करा दिया गया है. रितेश कुमार शर्मा ने कहा कि कार्ड वितरण में लापरवाही पर एलएसपी की भी जिम्मेदारी तय की गई है. दोषी एलएसपी पर पेनल्टी लगाने और दंडित करने की चेतावनी दी गई है.

राज्य सरकार ने पिछली सरकार के समय शुरू किए गए भामाशाह कार्ड की जगह लाभार्थियों के लिए जन आधार कार्ड योजना शुरू की है. जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने कहा कि जन आधार योजना राज्य सरकार की अति महत्वपूर्ण एवं जन उपयोगी योजना है और इसमें लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उपखंड अधिकारी जयपुर प्रथम ने ई-मित्रों को 7 दिन के लिए निलंबित करने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.