जयपुर. बीते कुछ समय से राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी के चलते मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई. जिसमें मंगलवार को डीजल 38 और पेट्रोल 31 पैसे महंगा हुआ है.
बीते कुछ समय से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसके बाद प्रदेश में 16 फरवरी को पेट्रोल के दाम 95.75 / ली और डीजल 88.07/ली दर्ज किए गए हैं. बीते 4 दिनों की बात की जाए तो प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में करीब 1 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में आज से हर वाहन पर जरूरी होगा FASTag, जुर्माने से बचने के लिए ऐसे करें अप्लाई
बीते पांच दिनों की पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी
- 11 फरवरी- पेट्रोल पर 27 पैसे और डीजल पर 32 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल के दाम 94.25 और डीजल के दाम 86.27
- 12 फरवरी- पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल पर 38 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल के दाम 94.55 और डीजल के दाम 86.65
- 13 फरवरी- पेट्रोल पर 31 पैसे और डीजल पर 39 पैसे की बढ़ोतरी पेट्रोल के दाम 94.86 और डीजल के दाम 87. 04
- 14 फरवरी- पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 34 पैसे महंगा पेट्रोल के दाम 95.17 डीजल के दाम 87. 3 8
- 15 फरवरी- पेट्रोल 27 पैसे और डीजल 31 पैसे महंगा पेट्रोल के दाम 95.44 और डीजल के दाम 87.69
वहीं पंजाब से सटे सीमावर्ती जिले श्रीगंगानगर में पेट्रोल शतकीय पारी खेलने के लिए आतुर है. लगातार पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम आम आदमी की कमर तोड़ रहे हैं. श्रीगंगानगर में पेट्रोल शतक के नजदीक बढ़ चुका है. रविवार को शहर में पेट्रोल के रेट 99 रुपए 22 पैसे प्रति लीटर और डीजल 90 रुपए 76 पैसे प्रति लीटर तक दर्ज किए गए थे.