ETV Bharat / city

चाचा ने 3 साल की भतीजी को कुएं में फेंका, मासूम की मौत...आरोपी गिरफ्तार - चाचा ने 3 साल की भतीजी को कुएं में फेंका

जयपुर के चाकसू में एक चाचा ने अपनी 3 साल की भतीजी को कुएं में फेंक (Uncle throw little girl into a Well in Chaksu) दिया. डूबने से मासूम ने दम तोड़ दिया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Uncle throw little girl into a Well in Chaksu
कुएं में चाचा ने फेंका, बच्ची की मौत
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 11:38 AM IST

Updated : Mar 12, 2022, 11:09 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू के कोटखावदा थाना इलाके के रामनगर गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां रिश्ते में लगने वाले चाचा ने 3 साल की मासूम को कुएं में फेंक (Uncle throw little girl into a Well in Chaksu) दिया. कुएं के गिरने से मासूम की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बच्ची का शव बाहर निकलवाया और चाकसू की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटखावदा पुलिस थाना के एएसआई घनश्याम मीणा के मुताबिक आरोपी विकास जाट मानसिक रूप से बीमार बताया (Chaksu Mentally Unstable Uncle Throw Girl into Well) जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीती रात बच्ची अपने घर मे सो रही थी. परिजनों ने रात करीब 8-9 बजे देखा तो बच्ची अपने बिस्तर पर नहीं मिली. तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

पढ़ें- चाकसू : कुएं में गिरने से मां बेटे की मौत

शनिवार सुबह परिजनों को बच्ची के कुएं के गिरे होने की जानकारी मिली. इस पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. सीआई यशवंत यादव ने बताया कि कुएं में मासूम को फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विकास रिश्ते में मृतक बच्ची का चाचा लगता है.

चाकसू (जयपुर). चाकसू के कोटखावदा थाना इलाके के रामनगर गांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां रिश्ते में लगने वाले चाचा ने 3 साल की मासूम को कुएं में फेंक (Uncle throw little girl into a Well in Chaksu) दिया. कुएं के गिरने से मासूम की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से बच्ची का शव बाहर निकलवाया और चाकसू की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है.

कोटखावदा पुलिस थाना के एएसआई घनश्याम मीणा के मुताबिक आरोपी विकास जाट मानसिक रूप से बीमार बताया (Chaksu Mentally Unstable Uncle Throw Girl into Well) जा रहा है. बताया जा रहा है कि बीती रात बच्ची अपने घर मे सो रही थी. परिजनों ने रात करीब 8-9 बजे देखा तो बच्ची अपने बिस्तर पर नहीं मिली. तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.

पढ़ें- चाकसू : कुएं में गिरने से मां बेटे की मौत

शनिवार सुबह परिजनों को बच्ची के कुएं के गिरे होने की जानकारी मिली. इस पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. सीआई यशवंत यादव ने बताया कि कुएं में मासूम को फेंकने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विकास रिश्ते में मृतक बच्ची का चाचा लगता है.

Last Updated : Mar 12, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.