ETV Bharat / city

त्योहारी सीजन में बड़ी कार्रवाई, जयपुर में 3 हजार लीटर मिलावटी घी सीज - Rajasthan news

जयपुर में त्योहारी सीजन को देखते हुए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए 3 हजार लीटर घी जब्त की गई.

adulterated ghee seized in Jaipur, Jaipur News
जयपुर में मिलावटी घी सीज
author img

By

Published : Oct 25, 2021, 8:40 PM IST

जयपुर. त्योहारी सीजन पर चिकित्सा विभाग की ओर से मिलावट को लेकर 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में सोमवार को अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉक्टर केके शर्मा के निर्देशन में सोमवार को केंद्रीय दल और सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से मावा और पनीर के विक्रेताओं के यहां करवाई की. इस मौके पर मैसर्स बाबूलाल रामलाल घोर्सियो का रास्ता से मावा, मैसर्स बालाजी मावा पनीर घोंसियो का रास्ता से पनीर, मैसर्स शर्मा मावा पनीर कर्बला मोड़ से मावा, और मैसर्स राकेश बृजवासी मावा पनीर नवाब का चौराहा घाटगेट से मावा, पनीर का नमूना जांच के तहत लिया गया.

यह भी पढ़ें. दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, बहरोड़ में कई मिष्ठान भंडारों पर छापा, सैंपल भी लिए

दोनों टीमो के सयुंक्त रूप से कार्रवाई से मावा पनीर विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कई विक्रताओं ने अपनी दुकानें ही नहीं खोली. सेंट्रल टीम ने ओमप्रकाश एंड कंपनी वीकेआई जयपुर से घी डेरी बेस्ट ब्रांड का नमूना भी लिया और 3000 लीटर घी सीज किया गया.

जयपुर. त्योहारी सीजन पर चिकित्सा विभाग की ओर से मिलावट को लेकर 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत विभाग की ओर से राजधानी जयपुर में सोमवार को अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

आयुक्त खाद्य सुरक्षा डॉक्टर केके शर्मा के निर्देशन में सोमवार को केंद्रीय दल और सीएमएचओ जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सयुंक्त रूप से मावा और पनीर के विक्रेताओं के यहां करवाई की. इस मौके पर मैसर्स बाबूलाल रामलाल घोर्सियो का रास्ता से मावा, मैसर्स बालाजी मावा पनीर घोंसियो का रास्ता से पनीर, मैसर्स शर्मा मावा पनीर कर्बला मोड़ से मावा, और मैसर्स राकेश बृजवासी मावा पनीर नवाब का चौराहा घाटगेट से मावा, पनीर का नमूना जांच के तहत लिया गया.

यह भी पढ़ें. दिवाली से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट, बहरोड़ में कई मिष्ठान भंडारों पर छापा, सैंपल भी लिए

दोनों टीमो के सयुंक्त रूप से कार्रवाई से मावा पनीर विक्रेताओं में हड़कंप मच गया और कई विक्रताओं ने अपनी दुकानें ही नहीं खोली. सेंट्रल टीम ने ओमप्रकाश एंड कंपनी वीकेआई जयपुर से घी डेरी बेस्ट ब्रांड का नमूना भी लिया और 3000 लीटर घी सीज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.