ETV Bharat / city

जयपुर: फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार - चोरों का गिरोह

जयपुर में सांगानेर सदर थाना पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लाखों रुपये का सामान भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

jaipur news, thieves arrested, आरोपी गिरफ्तार
जयपुर में चोरी के मामले में हुई गिरफ्तारी
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:03 AM IST

जयपुर. राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह का 12 घंटे में पर्दाफाश कर 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी रामस्वरूप, माजिद खान और मदन लाल गुर्जर गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही उनके कब्जे से लाखों रुपये का सामान भी बरामद हुआ है.

पढ़ें: ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सहित एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की कई बड़ी खबरें...

एक पीड़ित ने 14 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी कि फैक्ट्री से 4 मशीनें चोरी हो गई हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जैक कंपनी की 2 मशीन और एक्सपर्ट कंपनी की एक मशीन सहित अन्य कई मशीन बरामद की है. कार्रवाई में सांगानेर सदर थाने के सब इंस्पेक्टर आशुतोष, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल जगदीश, जीत सिंह और अजय की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: कोटा: 5 किलो गांजे के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार, अवैध हथियार के साथ भी एक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी सीतापुरा रीको एरिया की फैक्ट्रियों की रेकी करते थे. उसके बाद मौका पाकर छुट्टी के दिन सामानों की चोरी करते थे. वहीं, चोरी के सामान को अन्य जगहों पर कबाड़ी को बेच देते हैं. ऐसे में पुलिस की स्पेशल टीम ने सीतापुरा रीको एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर मामले में आरोपियों को चिन्हित किया. सादे कपड़ों में पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगहों और सर्किल पर भी निगरानी रखी. संदिग्धता के आधार पर आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ.

15 साल पुराने मामले में स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने 15 साल पुराने मामले में स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने फरार चल रहे स्थाई वारंटी दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जयपुर. राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने फैक्ट्री में चोरी करने वाले गिरोह का 12 घंटे में पर्दाफाश कर 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी रामस्वरूप, माजिद खान और मदन लाल गुर्जर गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही उनके कब्जे से लाखों रुपये का सामान भी बरामद हुआ है.

पढ़ें: ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई सहित एक क्लिक में पढ़ें क्राइम की कई बड़ी खबरें...

एक पीड़ित ने 14 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई थी कि फैक्ट्री से 4 मशीनें चोरी हो गई हैं. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया. डीसीपी साउथ हरेंद्र कुमार के निर्देशन में एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार और सांगानेर सदर थाना अधिकारी हरिपाल सिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से जैक कंपनी की 2 मशीन और एक्सपर्ट कंपनी की एक मशीन सहित अन्य कई मशीन बरामद की है. कार्रवाई में सांगानेर सदर थाने के सब इंस्पेक्टर आशुतोष, हेड कांस्टेबल राजेंद्र, कांस्टेबल जगदीश, जीत सिंह और अजय की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल सांगानेर सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पढ़ें: कोटा: 5 किलो गांजे के साथ 3 व्यक्ति गिरफ्तार, अवैध हथियार के साथ भी एक गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि आरोपी सीतापुरा रीको एरिया की फैक्ट्रियों की रेकी करते थे. उसके बाद मौका पाकर छुट्टी के दिन सामानों की चोरी करते थे. वहीं, चोरी के सामान को अन्य जगहों पर कबाड़ी को बेच देते हैं. ऐसे में पुलिस की स्पेशल टीम ने सीतापुरा रीको एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच कर मामले में आरोपियों को चिन्हित किया. सादे कपड़ों में पुलिस ने भीड़भाड़ वाली जगहों और सर्किल पर भी निगरानी रखी. संदिग्धता के आधार पर आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हुआ.

15 साल पुराने मामले में स्थाई वारंटी गिरफ्तार
जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने 15 साल पुराने मामले में स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने फरार चल रहे स्थाई वारंटी दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.