ETV Bharat / city

जयपुर और सवाई माधोपुर में पुलिस सख्त, अवैध बजरी परिवहन करते 29 वाहन जब्त

जयपुर और सवाई माधोपुर में अवैध बजरी परिवहन के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 वाहनों को जब्त किया है. जयपुर में 15 और सवाई माधोपुर में 15 वाहन जब्त किए गए हैं.

जयपुर में बजरी परिवहन,  अवैध बजरी परिवहन,  29 वाहन जब्त,  जयपुर समाचार, illegal gravel in Jaipur,  illegal gravel transport, 29 vehicles seized, Jaipur News
अवैध बजरी परिवहन में 29 वाहन जब्त
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 6:32 PM IST

जयपुर. प्रदेश में बजरी के अवैध खनन और परिवहन पर राज्य के माइंस विभाग ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक में जयपुर में अवैध बजरी परिवहन करते हुए पांच वाहन जब्त किए गए हैं, वहीं पांच दिनों में जयपुर के आसपास क्षेत्रों में 15 वाहन और सवाई माधोपुर में 14 वाहन जब्त कर क्षेत्र के पुलिस थानों को सुपुर्द किया गया है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बजरी के अवैध खनन और परिवहन को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और बजरी प्रभावित सभी जिलों में अवैध खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जयपुर और सवाईमाधोपुर में ही पिछले चार-पांच दिनों में 29 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. अवैध बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त निदेशक माइंस बीएस सोढ़ा को समग्र रुप से प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें-हाईवे पर ट्रक-टैंकरों से केमिकल चुराने वाले चालक और खलासी समेत तीन गिरफ्तार, 10 ड्रम केमिकल बरामद

एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल मंगलवार को सचिवालय में जयपुर और भरतपुर में बजरी के अवैध खनन और परिवहन की समीक्षा कर रहे थे. जयपुर के लिए अधिकारियों की चार टीमें बनाई गईं हैं जिसमें कालवाड़ रोड के लिए संजय शर्मा सहायक खनन अभियंता, अनिल वर्मा खनन कार्यदेशक, आगरा रोड के लिए राजेन्द्र सिंह चौधरी सहायक खनन अभियंता अलवर और जैद अली खनन कार्यदेशक, अजमेर रोड और सीकर रोड के लिए अमी चंद दुहारिया सहायक खनन अभियंता सतर्कता कोटपूतली व देवेन्द्र शर्मा कार्यदेशक और फागी रोड के लिए घनश्याम चौहान सहायक खनन अभियंता सतर्कता मकराना संतोष शर्मा खनन कार्यदेशक के दलों का गठन किया गया है.

पढ़ें-धौलपुरः गश्त के दौरान बदमाशों ने सोमवार को पुलिस पर की थी फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

चारों दलों में चार चार बॉर्डर होमगार्ड नियोजित किए गए हैं. इसी तरह से एसएमई जयपुर और भरतपुर प्रताप मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर में दौलतपुरा, सूरवाल, लालपुरा उमरी, बांस की पुलियां, शिशोलाय, चौहानपुरा, भगवतगढ़, मलारना चौड, रामसिंहपुरा और भूखा में चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. सभी चेकपोस्टों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बोंली, खण्डार, सवाई माधोपुर और कोतवाली थाना सवाई माधोपुर 14 वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की गई है.

एसएमई प्रताप मीणा ने बताया कि करधनी और भांकरोटा क्षेत्र में एक डंपर, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक डंपर बजरी को जब्त किया गया है. इसी तरह से सेज अजमेर रोड, रेनवालथाना में एक-एक डंपर जब्त कर सुपुर्द किए गए हैं.

जयपुर. प्रदेश में बजरी के अवैध खनन और परिवहन पर राज्य के माइंस विभाग ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. सोमवार शाम से मंगलवार सुबह तक में जयपुर में अवैध बजरी परिवहन करते हुए पांच वाहन जब्त किए गए हैं, वहीं पांच दिनों में जयपुर के आसपास क्षेत्रों में 15 वाहन और सवाई माधोपुर में 14 वाहन जब्त कर क्षेत्र के पुलिस थानों को सुपुर्द किया गया है.

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बजरी के अवैध खनन और परिवहन को लेकर राज्य सरकार गंभीर है और बजरी प्रभावित सभी जिलों में अवैध खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जयपुर और सवाईमाधोपुर में ही पिछले चार-पांच दिनों में 29 वाहन जब्त किए जा चुके हैं. अवैध बजरी खनन व परिवहन पर कार्रवाई के लिए अतिरिक्त निदेशक माइंस बीएस सोढ़ा को समग्र रुप से प्रभारी बनाया गया है.

पढ़ें-हाईवे पर ट्रक-टैंकरों से केमिकल चुराने वाले चालक और खलासी समेत तीन गिरफ्तार, 10 ड्रम केमिकल बरामद

एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल मंगलवार को सचिवालय में जयपुर और भरतपुर में बजरी के अवैध खनन और परिवहन की समीक्षा कर रहे थे. जयपुर के लिए अधिकारियों की चार टीमें बनाई गईं हैं जिसमें कालवाड़ रोड के लिए संजय शर्मा सहायक खनन अभियंता, अनिल वर्मा खनन कार्यदेशक, आगरा रोड के लिए राजेन्द्र सिंह चौधरी सहायक खनन अभियंता अलवर और जैद अली खनन कार्यदेशक, अजमेर रोड और सीकर रोड के लिए अमी चंद दुहारिया सहायक खनन अभियंता सतर्कता कोटपूतली व देवेन्द्र शर्मा कार्यदेशक और फागी रोड के लिए घनश्याम चौहान सहायक खनन अभियंता सतर्कता मकराना संतोष शर्मा खनन कार्यदेशक के दलों का गठन किया गया है.

पढ़ें-धौलपुरः गश्त के दौरान बदमाशों ने सोमवार को पुलिस पर की थी फायरिंग, दो आरोपी गिरफ्तार

चारों दलों में चार चार बॉर्डर होमगार्ड नियोजित किए गए हैं. इसी तरह से एसएमई जयपुर और भरतपुर प्रताप मीणा ने बताया कि सवाई माधोपुर में दौलतपुरा, सूरवाल, लालपुरा उमरी, बांस की पुलियां, शिशोलाय, चौहानपुरा, भगवतगढ़, मलारना चौड, रामसिंहपुरा और भूखा में चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. सभी चेकपोस्टों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बोंली, खण्डार, सवाई माधोपुर और कोतवाली थाना सवाई माधोपुर 14 वाहनों की जब्ती की कार्रवाई की गई है.

एसएमई प्रताप मीणा ने बताया कि करधनी और भांकरोटा क्षेत्र में एक डंपर, एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक डंपर बजरी को जब्त किया गया है. इसी तरह से सेज अजमेर रोड, रेनवालथाना में एक-एक डंपर जब्त कर सुपुर्द किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.