जयपुर. प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के तहत अंतिम दिन 29 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 11 अक्टूबर को होगी. इसके बाद 13 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की वल्लभनगर और धरियावद सीट पर विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन तक 29 उम्मीदवारों ने 43 नामांकन पत्र दाखिल किए. वल्लभनगर में 16 उम्मीदवारों ने 25 और धरियावद में 13 उम्मीदवारों ने 18 नामांकन पत्र दाखिल किए. उन्होंने कहा कि दोनों विधानसभाओं में उम्मीदवारों व उनके समर्थकों की ओर से कोरोना संबंधी सभी निर्देशों की पालना के साथ नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए. उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच और संवीक्षा होगी और 13 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.
पढ़ें. राजस्थान : उपचुनाव और पंचायती राज के नामांकन समाप्त, अब बागियों को साधने की चुनौती
इसके बाद तस्वीर साफ होगी कि चुनावी मैदान में कितने उम्मीदवार शेष रह गए हैं. उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 2 नवंबर को करवाई जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव प्रचार के दौरान राजनैतिक दलों और उनके समर्थकों से कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि घर-घर चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ से दूर केवल 5 व्यक्ति ही जनसपंर्क करें तो ‘सुरक्षित‘ चुनाव संपादित करवाए जा सकेंगे.