जयपुर. श्रमिक नेता मांगीलाल शर्मा की 27वीं पुण्यतिथि पर जवाहर नगर स्थित सामुदायिक केंद्र में श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह रक्तदान शिविर पीएचईडी स्पोर्ट्स क्लब और कर्मचारी यूनियन इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह शेखावत की ओर से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने शिरकत की.
इस दौरान सांसद बोहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष परनामी ने सभी रक्तदाताओं के पास जाकर उनके हालचाल पूछे और हौसला अफजाई की. बोहरा ने कहा कि रक्त फैक्ट्री में नहीं बनता, इसके लिए इंसान को रक्तदान करना चाहिए. एक यूनिट रक्तदान तीन जनों की जान बचाता है. रक्तदान की कीमत खुद ही पहचानें और दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करें.
रामचरण बोहरा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जयपुर में 30 हजार यूनिट रक्तदान की कमी चल रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि तो दी जाती है, साथ ही मानवता की सेवा के लिए भी रक्त भी एकत्रित किया जा सकता है.
पढ़ें- रेलवे में नौकरी के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाला ठग उज्जैन से गिरफ्तार
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि मांगीलाल शर्मा एक श्रमिक नेता थे और उनकी पुण्यतिथि पर हर साल किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इस साल उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्तदान करने वाले लोग एक पुनीत कार्य कर रहे हैं और किसी न किसी व्यक्ति की जान बचा रहे हैं. साथ ही कहा कि कोविड-19 के इस विकट परिस्थिति में रक्त की बड़ी आवश्यकता है. इसलिए सामाजिक संस्थाओं और लोगों को आगे आकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए.
रक्तदान शिविर के आयोजक कर्मचारी नेता संजय सिंह शेखावत ने कहा कि कोविड-19 का दौर चल रहा है और इस दौर में बिना रक्त के मरीजों को त्रस्त होना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए श्रमिक नेता मांगीलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा भी लिया. आगे भी इस तरह की शिविर आयोजित करते रहेंगे, ताकि मरीजों को रक्त की कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़े. इस दौरान सभी रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं का सम्मान किया गया.