जयपुर. राजसाथान विधानसभा में बजट की 27 प्रतियां पहुंच गई है. बाकी अन्य प्रतियां पेन ड्राइव के जरिए ऑनलाइन भेजी जा रही है. बता दें कि आर्थिक व सांख्यिकी विभाग ने इस बार अलग से अपने विभाग में छपवाकर बजट लिया है. वहीं, पहले बजट ऑपरेटिव में अलग से छपता था.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा में सुबह 11 बजे राजस्थान का बजट पेश करेंगे. गहलोत अपने तीसरे कार्यकाल का दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगे. मुख्यमंत्री के इस बजट पिटारे से हर आम से लेकर खास वर्ग तक के लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं.
पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत आज पेश करेंगे राजस्थान का बजट, जानें मिनट टू मिनट का कार्यक्रम
इस बार फिर से गहलोत के बजट में गांव, गरीब, किसान, युवाओं और महिलाओं पर फोकस रहने की उम्मीद है. लेकिन पहले बजट की तरह ये बजट ज्यादा लोक लुभावन स्कीमों के लिए सरकार की वित्तीय स्थिति कमजोर है.