जयपुर. राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में एक ही मकान से 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को देर रात जयपुर के चारदीवारी चित्र में स्थित पानो का दरीबा मोती कटला रामगंज इलाके में एक ही मकान से 26 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह संक्रमण का यह पहला मामला है.
यह भी पढ़ें. भरतपुर में Corona से हुई 9वीं मौत, 85 नए पॉजिटिव केस आए सामने
जिसमें इतनी बड़ी संख्या में एक ही मकान से कई संक्रमित लोग सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं. जिसके बाद देखते ही देखते देर रात एंबुलेंस की कतार घर के बाहर लग गई. ऐसे में सभी संक्रमित लोगों को देर रात अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
अन्य क्षेत्रों से भी पॉजिटिव
इसके अलावा जयपुर के अन्य क्षेत्रों से भी पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. बनीपार्क बिहारी मार्ग के एक ही घर के करीब 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. साथ ही शास्त्री नगर की जेपी कॉलोनी, टाटानगर के जनाना हॉस्पिटल से 2 केस, विराटनगर, कोटपूतली, चांदपोल स्थित चीनी की बुर्ज, माणक चौक, राजभवन चौड़ा रास्ता और सवाई मानसिंह अस्पताल से एक चिकित्सक पॉजिटिव मिला है. वहीं जयपुर की बात की जाए तो जयपुर से अब तक 2260 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.