ETV Bharat / city

जयपुर ग्रामीण में 26 करोड़ रुपए युवाओं के खेल और शारीरिक मजबूती पर खर्च होंगे: कर्नल राज्यवर्धन - Jaipur News

सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि जयपुर ग्रामीण में 26 करोड़ रुपए युवाओं के खेल और शारीरिक मजबूती पर खर्च किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 17 मिनी स्टेडियमों के लिए भारत सरकार की ओर से 3 करोड़ 51 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.

MP Colonel Rajyavardhan Rathore,  Jaipur News
सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:29 PM IST

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की ओर से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 26 करोड़ रुपए की लागत से 17 मिनी स्टेडियम, 20 जिम्नेजियम और 3 मल्टीपरपज हाॅल तैयार करवाए गए हैं. 17 मिनी स्टेडियमों के लिए खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अतिरिक्त कार्यों हेतु 3 करोड़ 51 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.

पढ़ें- पूनिया का रॉबर्ट वाड्रा पर पलटवार, कहा- इस जन्म में भारत की धरती पर वो कभी पाक साफ नहीं हो पाएंगे

इस राशि से प्रदेश में पानी की समस्या को देखते हुए सभी मिनी स्टेडियमों में रेन वाटर हारवेस्टिंग का कार्य होगा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोबनेर के खेल मैदान की चारदीवारी और जमवारामगढ़ स्थित इंडोर स्टेडियम में सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य होगा.

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जो खेलेगा वो खिलेगा. खेल के मैदान में प्रत्येक दिन नई चुनौतियों का सामना होता है. प्रधानमंत्री के इंडिया मूवमेंट से स्वस्थ भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं के खेल और शारीरिक मजबूती के लिए विभिन्न गांव और वार्ड में 46 ओपन जिम का भी निर्माण करवाया गया है. जिसमें आम व्यक्ति, महिला, बुजुर्ग, बच्चे आदि व्यायाम कर अपनी सेहत को बेहतर बना रहे हैं.

राठौड़ ने कहा कि खेल व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में बड़े पैमाने पर युवाओं और समाज सेवियों का भी समर्थन मिलता है. जयपुर ग्रामीण में खेलों के विकास के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री किरेन रिजिजू का आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें- 2 मार्च को जयपुर आएंगे जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में लेंगे हिस्सा

गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन अपने लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य और उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सभी 17 मिनी स्टेडियम स्थानीय अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करवाए गए हैं. इनमें रेसिंग ट्रेक, फुटबाॅल मैदान, क्रिकेट पिच, वाॅलीबाल कोर्ट, खो-खो कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, जिक जैक ट्रेक जैसी विभिन्न सुविधाएं हैं.

साथ ही रात्रि के समय खेलने के लिए हाई मास्ट लाईट की भी व्यवस्था करवाई गई है. खिलाड़ियों और दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड बनाए गए हैं. साथ ही खिलाड़ियों के लिए चैंजिंग रूम, शौचालय, स्टेज आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है. युवा अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर एक सुदृढ़ भारत का आधार बन सके, इसके लिए सभी जिम्नेजियम में उन्नत तकनीक के विभिन्न उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसी प्रकार सभी मल्टीपरपज हाॅल में कुश्ती, टेबल टेनिस सहित विभिन्न इंडोर खेलों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

बता दें, कर्नल राज्यवर्धन ने सांसद बनते ही ना सिर्फ जयपुर जिले में 6 वर्षों से रुकी हुई सेना भर्ती को पुनः शुरू करवाया बल्कि इसे प्रतिवर्ष करवाने की भी व्यवस्था की. जयपुर ग्रामीण के युवाओं को सेना में जाने का अधिक से अधिक अवसर मिले इसके लिए लोकसभा क्षेत्र में मैदान बनाकर उसमें निःशुल्क प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई. इसके अलावा लोकसभा स्तर पर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए जयपुर महाखेल का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर ग्रामीण के युवक युवतियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया.

जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ की ओर से जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 26 करोड़ रुपए की लागत से 17 मिनी स्टेडियम, 20 जिम्नेजियम और 3 मल्टीपरपज हाॅल तैयार करवाए गए हैं. 17 मिनी स्टेडियमों के लिए खेल मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से अतिरिक्त कार्यों हेतु 3 करोड़ 51 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है.

पढ़ें- पूनिया का रॉबर्ट वाड्रा पर पलटवार, कहा- इस जन्म में भारत की धरती पर वो कभी पाक साफ नहीं हो पाएंगे

इस राशि से प्रदेश में पानी की समस्या को देखते हुए सभी मिनी स्टेडियमों में रेन वाटर हारवेस्टिंग का कार्य होगा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोबनेर के खेल मैदान की चारदीवारी और जमवारामगढ़ स्थित इंडोर स्टेडियम में सुरक्षा दीवार बनाने का कार्य होगा.

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि जो खेलेगा वो खिलेगा. खेल के मैदान में प्रत्येक दिन नई चुनौतियों का सामना होता है. प्रधानमंत्री के इंडिया मूवमेंट से स्वस्थ भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं के खेल और शारीरिक मजबूती के लिए विभिन्न गांव और वार्ड में 46 ओपन जिम का भी निर्माण करवाया गया है. जिसमें आम व्यक्ति, महिला, बुजुर्ग, बच्चे आदि व्यायाम कर अपनी सेहत को बेहतर बना रहे हैं.

राठौड़ ने कहा कि खेल व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में बड़े पैमाने पर युवाओं और समाज सेवियों का भी समर्थन मिलता है. जयपुर ग्रामीण में खेलों के विकास के लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्री किरेन रिजिजू का आभार व्यक्त किया है.

पढ़ें- 2 मार्च को जयपुर आएंगे जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में लेंगे हिस्सा

गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन अपने लोकसभा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य और उन्हें खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सभी 17 मिनी स्टेडियम स्थानीय अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार करवाए गए हैं. इनमें रेसिंग ट्रेक, फुटबाॅल मैदान, क्रिकेट पिच, वाॅलीबाल कोर्ट, खो-खो कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, जिक जैक ट्रेक जैसी विभिन्न सुविधाएं हैं.

साथ ही रात्रि के समय खेलने के लिए हाई मास्ट लाईट की भी व्यवस्था करवाई गई है. खिलाड़ियों और दर्शकों के बैठने के लिए स्टैंड बनाए गए हैं. साथ ही खिलाड़ियों के लिए चैंजिंग रूम, शौचालय, स्टेज आदि सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है. युवा अपने स्वास्थ्य को बेहतर कर एक सुदृढ़ भारत का आधार बन सके, इसके लिए सभी जिम्नेजियम में उन्नत तकनीक के विभिन्न उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसी प्रकार सभी मल्टीपरपज हाॅल में कुश्ती, टेबल टेनिस सहित विभिन्न इंडोर खेलों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है.

बता दें, कर्नल राज्यवर्धन ने सांसद बनते ही ना सिर्फ जयपुर जिले में 6 वर्षों से रुकी हुई सेना भर्ती को पुनः शुरू करवाया बल्कि इसे प्रतिवर्ष करवाने की भी व्यवस्था की. जयपुर ग्रामीण के युवाओं को सेना में जाने का अधिक से अधिक अवसर मिले इसके लिए लोकसभा क्षेत्र में मैदान बनाकर उसमें निःशुल्क प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की गई. इसके अलावा लोकसभा स्तर पर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए जयपुर महाखेल का आयोजन किया गया, जिसमें जयपुर ग्रामीण के युवक युवतियों ने विभिन्न खेलों में हिस्सा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.