जयपुर. राजधानी के गलता गेट और परकोटा में हिंसा भड़काने वाले 250 उपद्रवियों को पुलिस ने चिंहित कर लिया है. बता दें कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने उपद्रवियों को चिंहित किया है. जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और 140 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. वहीं क्षेत्र में हिंसा भड़काने वाले तकरीबन 19 लोगों को विभिन्न सख्त धाराओं के तहत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
पढ़ें- जयपुरः दो पक्षों में विवाद के बाद नियंत्रण में हालात, इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद
साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष चालके ने बताया कि जिन भी लोगों ने हिंसा भड़काई है उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके लिए पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया है. हिंसा भड़काने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और पुलिस के आला अधिकारी लोगों को हिंसा भड़काने वाले लोगों के झांसे में नहीं आने की अपील भी कर रहे है.