ETV Bharat / city

भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या समाधान के लिए 25 लाख रुपए काफी नहीं : कर्नल राज्यवर्धन - rajasthan news

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) मीटिंग की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विधायकों को अपने क्षेत्र में पेयजल संबंधित कार्य करवाने के लिए 25 लाख रूपए दिए गए हैं, जो अपर्याप्त है.

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़  पेयजल समस्या  वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग  जयपुर न्यूज  राजस्थान न्यूज  drinking water problem  Colonel Rajyavardhan  rajasthan news  jaipur news
भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल समस्या समाधान के लिए 25 लाख रुपए काफी नहीं
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 12:12 AM IST

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) मीटिंग की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विधायकों को अपने क्षेत्र में पेयजल संबंधित कार्य करवाने के लिए 25 लाख रूपए दिए गये हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए यह राशि अपर्याप्त है. उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि जिस प्रकार कोरोना काल में विधायक कोटे से चिकित्सा सुविधाओं के लिए राशि खर्च की जा सकती है. उसी प्रकार से विधायकों को अपने कोटे से पेयजल के लिए भी राशि खर्च करने की छूट दी जाए.


कर्नल राज्यवर्धन ने गर्मी के मौसम में क्षेत्र में बढ़ती पेयजल समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर इच्छा शक्ति हो तो सीमित साधनों से भी अच्छा कार्य किया जा सकता है. सभी को पता है कि मई-जून के महीने में अधिक गर्मी होती है, और उस समय पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है. इसलिए इस समय के लिए प्लानिंग पहले ही होनी चाहिए और उससे जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया जाए. जिससे कार्य में पारदर्शिता आए.

पढ़ें: अलवर: बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर हमला

उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को 10 दिनों में क्षेत्र में पेयजल की स्टेटस रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है. जिसमें क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के मौजूदा हालात और विभाग द्वारा करवाए जाने वाले कार्यो के लाॅग टर्म और शाॅर्ट टर्म प्लान की जानकारी हो. रिपोर्ट में उन्होंने विभाग से पृथ्वीराज नगर को बीसलपुर से जोड़ने की योजना की प्रगति के बारे में भी जानकारी मांगी है.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से परामर्श करें और कार्य करने में आ रही कठिनाईयों में उनका सहयोग ले. उन्होने तकनीक का उपयोग करते हुए अधिकारियों को व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का भी सुझाव दिया, जिससे प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच को यह जानकारी मिलती रहे कि उसके क्षेत्र में कब और कितने पानी के टैंकर भिजवाए जा रहें है. कर्नल राज्यवर्धन ने इस भीषण गर्मी में ग्रामीण इलाकों में बिजली की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए साथ ही बिजली के बिलों को लेकर जनता में जो भ्रम बना हुआ है उसे दूर करने के लिए विभाग को कहा है.


पढ़ें: दौसा में बदमाशों ने 8 साल की मासूम के साथ किया घिनौना काम


कर्नल राज्यवर्धन ने प्रवासी श्रमिकों के टेस्ट, क्वॉरेंटाइन करने, उनकी माॅनिटरिंग करने के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि प्रवासियों की जांच में देरी ना की जाए. उन्होंने अब तक आए और शेष आने वाले प्रवासियों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली. कर्नल राज्यवर्धन ने प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं सफाईकर्मियों सहित सभी कोरोना योद्धाओं को कोरोना काल में अच्छा कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अभी यह लडाई समाप्त नही हुई है हमें और मेहनत करनी पड़ेगी.

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) मीटिंग में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, अजमेर सांसद भागीरथ चैधरी, दौसा सांसद जसकोर मीणा, अनेक विधायक गण सहित कलेक्टर जयपुर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विधाग, विद्युत विभाग के अधिकारी आदि भी उपस्थित थे.

जयपुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) मीटिंग की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से विधायकों को अपने क्षेत्र में पेयजल संबंधित कार्य करवाने के लिए 25 लाख रूपए दिए गये हैं. भीषण गर्मी को देखते हुए यह राशि अपर्याप्त है. उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि जिस प्रकार कोरोना काल में विधायक कोटे से चिकित्सा सुविधाओं के लिए राशि खर्च की जा सकती है. उसी प्रकार से विधायकों को अपने कोटे से पेयजल के लिए भी राशि खर्च करने की छूट दी जाए.


कर्नल राज्यवर्धन ने गर्मी के मौसम में क्षेत्र में बढ़ती पेयजल समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर इच्छा शक्ति हो तो सीमित साधनों से भी अच्छा कार्य किया जा सकता है. सभी को पता है कि मई-जून के महीने में अधिक गर्मी होती है, और उस समय पानी की सबसे अधिक आवश्यकता होती है. इसलिए इस समय के लिए प्लानिंग पहले ही होनी चाहिए और उससे जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करवाया जाए. जिससे कार्य में पारदर्शिता आए.

पढ़ें: अलवर: बिजली चोरी की सूचना पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर हमला

उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को 10 दिनों में क्षेत्र में पेयजल की स्टेटस रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए है. जिसमें क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के मौजूदा हालात और विभाग द्वारा करवाए जाने वाले कार्यो के लाॅग टर्म और शाॅर्ट टर्म प्लान की जानकारी हो. रिपोर्ट में उन्होंने विभाग से पृथ्वीराज नगर को बीसलपुर से जोड़ने की योजना की प्रगति के बारे में भी जानकारी मांगी है.

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि अधिकारी अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से परामर्श करें और कार्य करने में आ रही कठिनाईयों में उनका सहयोग ले. उन्होने तकनीक का उपयोग करते हुए अधिकारियों को व्हाट्सअप ग्रुप बनाने का भी सुझाव दिया, जिससे प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच को यह जानकारी मिलती रहे कि उसके क्षेत्र में कब और कितने पानी के टैंकर भिजवाए जा रहें है. कर्नल राज्यवर्धन ने इस भीषण गर्मी में ग्रामीण इलाकों में बिजली की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए साथ ही बिजली के बिलों को लेकर जनता में जो भ्रम बना हुआ है उसे दूर करने के लिए विभाग को कहा है.


पढ़ें: दौसा में बदमाशों ने 8 साल की मासूम के साथ किया घिनौना काम


कर्नल राज्यवर्धन ने प्रवासी श्रमिकों के टेस्ट, क्वॉरेंटाइन करने, उनकी माॅनिटरिंग करने के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि प्रवासियों की जांच में देरी ना की जाए. उन्होंने अब तक आए और शेष आने वाले प्रवासियों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली. कर्नल राज्यवर्धन ने प्रशासनिक अधिकारियों, चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों एवं सफाईकर्मियों सहित सभी कोरोना योद्धाओं को कोरोना काल में अच्छा कार्य करने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि अभी यह लडाई समाप्त नही हुई है हमें और मेहनत करनी पड़ेगी.

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) मीटिंग में जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा, अजमेर सांसद भागीरथ चैधरी, दौसा सांसद जसकोर मीणा, अनेक विधायक गण सहित कलेक्टर जयपुर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विधाग, विद्युत विभाग के अधिकारी आदि भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.