जयपुर. गर्मियों का मौसम आते ही डिहाइड्रेशन की शिकायत होने लगती है. शरीर में पानी की कमी होने के वजह से शरीर से विषाक्त तत्व बाहर नहीं निकल पाते हैं. ऐसे में कोरोना जैसी महामारी में भीषण गर्मी के बीच मुस्तैद पुलिसकर्मी डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे है. जिसको लेकर डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर आदेश जारी किए है.
प्रदेशभर में गर्मी के बीच लॉकडाउन में नाकों पर 24 घण्टे तैनात पुलिकर्मियों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही है. ऐसे में अत्यधिक गर्मी और तेज धूप की वजह से पुलिसकर्मियों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो रही है. जिसके चलते राजस्थान पुलिस महकमे के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने जयपुर, जोधपुर कमिश्नरेट समेत सभी जिला एसपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है. जिसमें सभी पुलिसकर्मियों के लिए विश्राम और छाया की पूर्ण व्यवस्थाओं के आदेश जारी किए है.
पढ़ें- जयपुर: दूदू में धारा 144 का उल्लंघन करने पर करीब 5 दर्जन वाहनों के कटे चालान
दरअसल शरीर का 70% हिस्सा जल से निर्मित है. ऐसे में अवशिष्ठ पदार्थों का विष शरीर के अंदर फैल जाने की वजह से पाचन तंत्र कमजोर होने के साथ-साथ आंत में संक्रमण, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द जैसी समस्याओं से भी दो-चार होना पड़ता है. वहीं, गर्मियों में पसीने, यूरिन और मोशन के जरिए शरीर से पानी का बहुत बड़ा हिस्सा बाहर निकलता है. वहीं, भरपूर मात्रा में पानी की कमी हो जाती है. जो हाइड्रेशन का कारण बनती है. ऐसे में पुलिकर्मियों के लिए अस्थाई टेंट के साथ साथ टेबल-कुर्सी और शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के निर्देश दिए है.