जयपुर. शहर की मुहाना थाना पुलिस और डीएसटी साउथ टीम ने सटोरियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक फार्म हाउस पर सट्टा लगाते हुए 24 सटोरियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल किया है. इसके साथ ही सटोरियों के कब्जे से 2 लाख रुपए नगदी, 24 महंगे मोबाइल एक लैपटॉप और एक दर्जन दुपहिया- चौपहिया वाहन भी जप्त किए हैं.
बताया जा रहा है कि सटोरियों ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने की रणनीति बना रहे थे. वहीं पुलिस के मुताबिक आगामी आईपीएल मैचों में क्रिकेट सट्टा लगाने की तैयारी की जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने सूचना मिलते ही एक फार्म हाउस पर दबिश देकर सटोरियों को दबोच लिया. जानकारी के अनुसार इस्कॉन रोड स्थित एक फार्म हाउस पर जुआ खेला जा रहा था और आगामी आईपीएल मैच पर क्रिकेट सट्टा लगाने की तैयारी की जा रही थी.
जिसको देखते हुए एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश कुमार और एसीपी मानसरोवर संजीव कुमार के निर्देशन में मुहाना थाना अधिकारी लखन सिंह खटाना के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. इसके साथ ही पुलिस की स्पेशल टीम ने फार्म हाउस पर दबिश देकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे और जुआ खेल रहे 22 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 लाख 13000 रुपए नगदी 24 मोबाइल फोन एक लैपटॉप और दर्जन भर दुपहिया और चोपहिया वाहन जप्त किए हैं.
पुलिस ने सट्टा खेलने के मामले में आरोपी अक्षय शर्मा, भूपेंद्र जेसवाल, सुनील अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, धर्मेंद्र अग्रवाल, सुरेश जेसवाल, रमेश, टीकम गोदीका, अमित कुमार, शिव कुमार, रवि, प्रदीप गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, दीपक, हर्षित, मुकेश कुमार जायसवाल, मुकेश कुमार गुप्ता, दीक्षित खंडेलवाल, योगेश, हरिओम शर्मा, कमल शर्मा और हनुमान सैनी को गिरफ्तार किया है.
जुआ खेलने के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार
शहर के गलता गेट थाना पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए 6470 रुपए जुआ राशि बरामद की है. डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी सुमित गुप्ता के निर्देशन में एसीपी रामगंज सुनील प्रसाद शर्मा और गलता गेट थाना अधिकारी सतीश चंद के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं जुआ खेलने के मामले में आरोपी शरीफ खान, दिनेश शर्मा, अतीक वक्स, सलमान रेहान, गुलजार, अजरुदीन और दानिश को गिरफ्तार किया गया है.