जयपुर. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से जुड़ी एक राहत भरी खबर है. प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) की 230 सीटों की वृद्धि हुई है, जिसके बाद प्रदेश में कुल एमबीबीएस (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) की सीटें 2830 हो गई है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से प्रदेश में MBBS (Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery) की सीटों में वृद्धि की गई है. जिसके तहत सीकर के श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज के लिए एमबीबीएस की 100 सीटें स्वीकृत की गई है और इसके अलावा अजमेर और उदयपुर मेडिकल कॉलेज में 50 -50 सीटें तो वहीं बाड़मेर स्थित मेडिकल कॉलेज एमबीबीएस की 30 सीटों की वृद्धि को स्वीकृति प्रदान की गई है.
पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 1796 नए मामले, 14 मौतें...संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,89,844
रघु शर्मा ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से स्वीकृति के अनुसार सीकर के श्री कल्याण राजकीय मेडिकल कॉलेज को सत्र 2020-21 में शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गत वर्ष कुल 650 एमबीबीएस की सीटों में वृद्धि की गई थी और इसी के साथ बीते 2 वर्ष में करीब 880 एमबीबीएस की नई सीटें प्रदेश में स्वीकृत हो चुकी है. इसके अलावा वर्ष 2018 में जहां प्रदेश में कुल एमबीबीएस की सीटें 1950 थी तो बीते 2 वर्ष में वह बढ़कर 2830 हो चुकी है. ऐसे में चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे प्रदेश को एक राहत मिलेगी.