जयपुर. प्रदेश में बीते कुछ दिनों के मुकाबले कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 6103 नए मामले देखने को मिले हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 115 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक इस बीमारी से 7590 कुल मरीज प्रदेश में दम तोड़ चुके हैं. वहीं, कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,09,521 पर पहुंच गया है. राहत भरी खबर यह है कि शनिवार को कोविड-19 संक्रमण से 15,464 मरीज रिकवर्ड हुए हैं. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,22,330 रह गई है.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.
पढ़ें : प्रदेश में फिर 15 दिन बढ़ सकता है जन अनुशासन लाॅकडाउन
कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...
प्रमुख शहर | सामान्य बेड | ऑक्सीजन बेड | आईसीयू बेड | वेंटिलेटर्स |
अजमेर | 277 | 396 | 18 | 06 |
जयपुर | 2319 | 1349 | 162 | 26 |
जोधपुर | 520 | 757 | 11 | 09 |
उदयपुर | 1509 | 343 | 29 | 08 |
बीकानेर | 559 | 421 | 23 | 15 |
भरतपुर | 181 | 281 | 45 | 07 |
कोटा | 507 | 403 | 62 | 04 |
115 मरीजों की कोरोना से हुई मौत...
24 घंटों में प्रदेश में 115 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसमें सबसे अधिक जयपुर में 21 मौत, जोधपुर में 11, उदयपुर में 8, अजमेर में 3, अलवर में 7, बांसवाड़ा में 2, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 5, भीलवाड़ा में 2, बीकानेर में 7, बूंदी में 2, चितौड़गढ़ में 3, चूरू में 3, डूंगरपुर में 7, हनुमानगढ़ में 6, जैसलमेर में 5, झालावाड़ में 2, झुंझुनू में 1, करौली में 1, कोटा में 1, नागौर में 2, पाली में 7, प्रतापगढ़ में 1, राजसमंद में 1, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 4, टोंक में 1 मरीज की मौत देखने को मिली है.