जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर से थाना अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है. पुलिस कमिश्नरेट में 23 पुलिस इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं. पिछले महीने ही जयपुर की थाना अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इसके बाद आज फिर से थाना अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है. पुलिस इंस्पेक्टर नरेश कुमार मीणा को सीएसटी आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है. हेमेंद्र शर्मा को करधनी थाने से अपराध शाखा आयुक्तालय जयपुर लगाया गया है.
मनफूल सिंह को अभय कमांड सेंटर से साइबर अपराध अनुसंधान इकाई जयपुर दक्षिण, नवरत्न धोलिया को कोटखावदा थाने से साइबर अपराध अनुसंधान इकाई जयपुर पूर्व, राजेंद्र सिंह शेखावत को थानाधिकारी भट्टा बस्ती, किशोर सिंह भदोरिया को थाना अधिकारी कोटखावदा, नरेंद्र कुमार पारीक को थाना अधिकारी गांधीनगर, चेनाराम बेडा को थानाधिकारी हरमाड़ा, बृजमोहन कविया को थानाधिकारी करधनी, रजनीश कुमार को थानाधिकारी सेज, जितेंद्र कुमार गंगवानी को दुर्घटना अनुसंधान इकाई जयपुर उत्तर, सुधीर कुमार उपाध्याय को दुर्घटना अनुसंधान इकाई जयपुर पश्चिम, विजय सिंह को एसआईयूसीएडब्ल्यू जयपुर उत्तर, जगदीश प्रसाद तोमर को एसआईयूसीएडब्ल्यू जयपुर दक्षिण, हुकुम सिंह को जिला विशेष शाखा जयपुर उत्तर, विष्णु कुमार खत्री को अपराध सहायक जयपुर उत्तर, महेश चंद्र जोशी को रिजर्व पुलिस लाइन, अनिल कुमार मुंड को रिजर्व पुलिस लाइन, मुकेश कुमार जोशी को रिजर्व पुलिस लाइन, राजपाल सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन, रणवीर सिंह को रिजर्व पुलिस लाइन, राजेश बाफना का रिजर्व पुलिस लाइन और प्रवीण कुमार का रिजर्व पुलिस लाइन में तबादला किया गया है.
यह भी पढ़ें- सचिन पायलट के बयान पर केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता 'एक परिवार' के अलावा कुछ नहीं सोचते
प्रतिबंधित मांझे की बिक्री करने पर 14 मामले दर्ज
प्रतिबंधित मांझे की बिक्री करने पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में 14 मामले दर्ज किए गए हैं. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश के मुताबिक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में धातु मिश्रित मांझे की खरीद, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा हुआ है, इसका उल्लंघन करने पर माणक चौक थाने में 3 मामले, मोती डूंगरी थाने में 4, सदर थाने में 2 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही आदर्श नगर, जालूपुरा, झोटवाड़ा, सुभाष चौक और कोतवाली थाने में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं. यानी कुल मिलाकर 14 मामले दर्ज किए गए हैं.