जयपुर. राज्य सरकार की ओर से जारी IAS तबादला सूची में 33 में से 22 जिलों की कमान युवा IAS अधिकारी के हाथों में दी गई है. जबकि महज 11 जिलों में प्रमोटी आईएएस को जिम्मा दिया गया है. इसे साफ हो गया कि सीएम गहलोत युवा IAS के भरोसे प्रदेश की जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना चाहते हैं.
राज्य सरकार की ओर से पिछले सप्ताह 20 जिलों में बदले गए कलेक्टरों में प्रदेश की पोस्टिंग फील्ड की तस्वीर बदल गई है. जिलों में युवा आईएएस अफसरों को फिर से दबाव बढ़ गया है. लंबे समय के बाद राज्य के 33 में से 22 जिलों में सरकार ने युवा आईएएस अफसरों को कलेक्टर बनाया है, जबकि महज 11 जिलों में प्रमोटी आईएएस को कमान दी गई है. हालांकि, सीएम गहलोत ने मिथक तोड़ नया प्रयोग करते हुए जयपुर, कोटा और उदयपुर जैसे बड़े जिलों में प्रमोटी आईएएस अफसरों को कलेक्टर बनाया है.
यह भी पढ़ें. 'अब सफाई के लिए सीवरेज में नहीं उतरेगा सफाई कर्मी', UDH मंत्री ने कहा- एक दिन में नहीं होगा सब कुछ बंद
सत्ता बदलते ही पहली बार जयपुर प्रमोटी आईएएस जगरूप सिंह यादव को कलेक्टर बनाया गया था. वहीं वसुंधरा राज्य सरकार ने पहली बार 2016 में प्रमोटर आईएएस अफसर को आधे से ज्यादा जिलों मे कलेक्टर बनाया था. इसके बाद से यह संख्या घटकर 11 रह गई है.
इन 22 जिलों में डायरेक्ट सेवा वाले IAS को कलेक्टर बनाया
आनंदी को अलवर, प्रकाश राजपुरोहित को अजमेर, जितेंद्र सोनी को नागौर, इंद्रजीत सिंह को जोधपुर, नाकेत शिव प्रकाश को भीलवाड़ा, भगवती प्रसाद को सिरोही, अनुपमा जोरवाल को प्रतापगढ़, सिद्धार्थ सिहाग को करौली, हिमांशु गुप्ता को जालोर, अमित मेहता को बीकानेर, अविचल चतुर्वेदी को सीकर का जिम्मा दिया गया है.
यह भी पढ़ें. कोरोना संक्रमण रोकने में सफाईकर्मी निभा रहे अहम भूमिकाः मुख्यमंत्री गहलोत
वहीं आशीष गुप्ता को बूंदी, नथमल डिडेल को भरतपुर, कानाराम को डूंगरपुर, अंशदीप को पाली, निकया गोहाएन को झालावाड़, अरविंद पोसवाल को राजसमंद, गौरव अग्रवाल को टोंक, आशीष मोदी को जैसलमेर, पीयूष सामरिया को दौसा अंकित कुमार को बांसवाड़ा का जिम्मा सौंपा गया है.
इन 11 जिलों में प्रमोटी IAS
अनुमल पहाड़िया को सवाई माधोपुर, राकेश जैसवाल को धौलपुर, इंद्रजीत सिंह को बारां, जाकिर हुसैन को हनुमानगढ़, किशोर कुमार को चित्तौड़गढ़, चेतन देवड़ा को उदयपुर, उज्ज्वला राठौड़ को कोटा, यूडी खान को झुंझुनू, अंतर सिंह नेहरा को जयपुर, महावीर प्रसाद को श्रीगंगानगर और विश्राम मीणा को बाड़मेर में लगाया गया है.