बस्सी (जयपुर). कानोता थाना पुलिस की ओर से इलाके के बगराना बस्ती में बिना स्थानीय पहचान पत्र के अवैध रूप से रह रहे संदिग्धों की अचानक से चैकिंग की गई. ये चेकिंग आकस्मिक चैकिंग अभियान के तहत की गई, जिसमें 22 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया.
मामले में पूर्व पुलिस उपायुक्त डॉ.राहुल जैन ने बताया कि शहर में बढ़ रही वारदातों को देखते हुए पुलिस थाना कानोता क्षेत्र के बगराना कच्ची बस्ती में अवैध रूप से रहे लोगों के औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एसएचओ कानोता नरेन्द्र कुमार खीचड़, एसएचओ बस्सी शिव भारद्वाज, एसएचओ तुंगा रमेश कुमार, बस्सी, तुंगा और खोनागोरियान के पुलिस जाब्ते के साथ सोमवार सुबह 5 बजे निरीक्षण शुरू किया गया.
इस दौरान बगराना कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों की चेकिंग की गई, जिनमें से बिना स्थानीय पहचान पत्र के कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उनके कब्जे से 6 मोटरसाईकिल जब्त किए गए.
पढ़ें: जयपुर : CAA-NRC के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना, नाम दिया 'शाहीन बाग-जयपुर'
फिलहाल, गिरफ्तार किए गए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि चेकिंग के दौरान कानोता थाने मे दर्ज मामले की गुमशुदा महिला भी मिली. लेकिन, उसके बालिग होने के कारण उससे पूछताछ कर उसकी इच्छा से छोड़ दिया गया.