ETV Bharat / city

जयपुर नगर निगम चुनाव: 213 उम्मीदवारों ने लिया नामांकन वापस, 1116 प्रत्याशी मैदान में - Jaipur Municipal Corporation Election

जयपुर नगर निगम चुनाव में गुरुवार को नामांकन वापस लेने का अंंतिम दिन था. ऐसे में पिछले 2 दिनों में 213 उम्मीवारों ने अपने नाम वापस ले लिए. जिसके बाद अब राजधानी के दोनों नगर निगमों के 250 वार्डों से 1116 प्रत्याशी मैदान में हैं.

Jaipur Municipal Corporation Election, Corporation election nomination, निगम चुनाव नामांकन, जयपुर नगर निगम चुनाव
213 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 12:04 AM IST

जयपुर. राजधानी के नगर निगम हैरिटेज और नगर निगम ग्रेटर के चुनाव को लेकर गुरुवार को तस्वीर साफ हो गई है. गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. दो दिन में 213 उम्मीदवारों ने चुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया. इस तरह दोनों नगर निगम के 250 वार्डों में 1116 उम्मीदवार अब मैदान में रह गए हैं. नामांकन वापसी के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट के आरओ ऑफिस कमरा नंबर 26 में हंगामा भी देखने को मिला. कांग्रेस प्रत्याशी एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन वापस कराने आरओ आफिस पहुंची थी.

213 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस

नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. 14 अक्टूबर को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 19 अक्टूबर तक चली. 22 अक्टूबर नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. 250 वार्डों से कुल 213 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. नगर निगम हैरिटेज से 77 और नगर निगम ग्रेटर से 136 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है.

ये पढे़ं: नगर निगम चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

यह सभी निर्दलीय प्रत्याशी या फिर बागी उम्मीदवार थे. नगर निगम हैरिटेज के 100 वार्ड में अब 430 और नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों में 686 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इन प्रत्याशियों के बीच चुनावी दंगल देखने को मिलेगा. 2 दिन से बागियों के मनुहार का दौर चल रहा था जो गुरुवार को समाप्त हो गया. अधिकतर वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.

आरओ कक्ष में हंगामा, पुलिस बुलानी पड़ी

नामांकन वापसी के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 26 में कांग्रेस की प्रत्याशी और प्रस्तावक में नोकझोंक भी देखने को मिली. इसके बाद कक्ष में हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि आरओ को पुलिस बुलानी पड़ी. कमरा नंबर 26 में नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 81 से 90 का आरओ दफ्तर बनाया गया था. यहां वार्ड 85 से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता मावर ने नामांकन भरा है. सुनीता मावर एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन वापस कराने के लिए पहुंची थी, लेकिन जब वह आरओ कक्ष में गई तो विपक्षी पार्टी के प्रस्तावकों ने प्रत्याशी के वहां होने का विरोध जताया. इसी बात को लेकर हंगामा हो गया. सुनीता मावर अपनी पार्टी का दुपट्टा लेकर अंदर चली गयी था और विपक्षी पार्टी के प्रस्तवक ने अपनी पार्टी का बैज लगा रखा था. इस पर प्रस्तवकों ने आपति जताई. काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा. बाद में पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हुआ.

जयपुर. राजधानी के नगर निगम हैरिटेज और नगर निगम ग्रेटर के चुनाव को लेकर गुरुवार को तस्वीर साफ हो गई है. गुरुवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. दो दिन में 213 उम्मीदवारों ने चुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया. इस तरह दोनों नगर निगम के 250 वार्डों में 1116 उम्मीदवार अब मैदान में रह गए हैं. नामांकन वापसी के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट के आरओ ऑफिस कमरा नंबर 26 में हंगामा भी देखने को मिला. कांग्रेस प्रत्याशी एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन वापस कराने आरओ आफिस पहुंची थी.

213 उम्मीदवारों ने लिया नाम वापस

नगर निगम चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. 14 अक्टूबर को नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 19 अक्टूबर तक चली. 22 अक्टूबर नामांकन वापसी का अंतिम दिन था. 250 वार्डों से कुल 213 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया. नगर निगम हैरिटेज से 77 और नगर निगम ग्रेटर से 136 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है.

ये पढे़ं: नगर निगम चुनाव 2020: नाम वापसी के बाद सदस्य पद के लिए 2238 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

यह सभी निर्दलीय प्रत्याशी या फिर बागी उम्मीदवार थे. नगर निगम हैरिटेज के 100 वार्ड में अब 430 और नगर निगम ग्रेटर के 150 वार्डों में 686 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इन प्रत्याशियों के बीच चुनावी दंगल देखने को मिलेगा. 2 दिन से बागियों के मनुहार का दौर चल रहा था जो गुरुवार को समाप्त हो गया. अधिकतर वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.

आरओ कक्ष में हंगामा, पुलिस बुलानी पड़ी

नामांकन वापसी के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट के कमरा नंबर 26 में कांग्रेस की प्रत्याशी और प्रस्तावक में नोकझोंक भी देखने को मिली. इसके बाद कक्ष में हंगामा हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि आरओ को पुलिस बुलानी पड़ी. कमरा नंबर 26 में नगर निगम हैरिटेज के वार्ड 81 से 90 का आरओ दफ्तर बनाया गया था. यहां वार्ड 85 से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता मावर ने नामांकन भरा है. सुनीता मावर एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन वापस कराने के लिए पहुंची थी, लेकिन जब वह आरओ कक्ष में गई तो विपक्षी पार्टी के प्रस्तावकों ने प्रत्याशी के वहां होने का विरोध जताया. इसी बात को लेकर हंगामा हो गया. सुनीता मावर अपनी पार्टी का दुपट्टा लेकर अंदर चली गयी था और विपक्षी पार्टी के प्रस्तवक ने अपनी पार्टी का बैज लगा रखा था. इस पर प्रस्तवकों ने आपति जताई. काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा. बाद में पुलिस की समझाइश पर मामला शांत हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.