ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट पर दीपावली कार्निवल का आगाज, पैसेंजर्स के लिए शानदार ऑफर्स - जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिवाली के त्योहार पर 20 दिवसीय कार्निवाल का बुधवार को आगाज किया गया. दिवाली कार्निवल में कई प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी और यात्रियों को उपहार और वाउचर्स जीतने का भी मौका मिलेगा.

Jaipur International Airport
Jaipur International Airport
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 11:07 AM IST

जयपुर. कोरोना के 2 साल बाद इस बार दिवाली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद फिर से दिवाली के त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह है. दीपावली के त्योहार के उत्साह को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport ) पर यात्रियों के लिए 20 दिवसीय दिवाली कार्निवल का बुधवार को आगाज किया गया. दिवाली कार्निवल में कई प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. यात्रियों को उपहार और वाउचर्स जीतने का भी मौका मिलेगा. इस अवसर पर जयपुर एयरपोर्ट पर शानदार और मनमोहक डेकोरेशन भी किया गया है.

पढ़ें: दो साल कोरोना के बाद बीकानेर ज्वेलरी कारोबार को दीपावली और नवरात्र पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद

चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा के मुताबिक बुधवार 12 अक्टूबर से शुरू हुए कार्निवल में यात्री विभिन्न गेमिंग एक्टिविटीज में भाग ले सकेंगे. साथ ही विभिन्न उपहार, डिस्काउंट कूपन्स और वाउचर्स जीतने का मौका भी पा सकेंगे. दिवाली के उपलक्ष्य में एयरपोर्ट के अंदर विभिन्न प्रकार के डेकोरेशन और आर्ट वर्क स्थापित किए गए हैं. ये सभी डेकोरेशन डिपार्चर एंड अराइवल एरिया में किए गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए हर घंटे कोई न कोई कांटेस्ट आयोजित किया जाएगा.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जीतने वाले प्रतिभागी को विभिन्न उपहारों, डिस्काउंट कूपन्स और वाउचर्स से नवाजा जाएगा. सभी डिस्काउंट कूपन्स और वाउचर्स को एयरपोर्ट के अंदर 48 विभिन्न रेटल, F&B सर्विस स्टोर्स पर भुनाया जा सकेगा. इन सभी से अलग एक विशेष सेल्फी जोन भी विकसित किया गया है, जहां पर पैसेंजर्स अपनी सेल्फी ले सकेंगे. सेल्फी कांटेस्ट के विजेता को भी उपहार भेंट किया जाएगा.

Spin the Wheel भी एक अलग प्रकार का कांटेस्ट होगा. जिसे हर घंटे संचालित किया जाएगा. इसमें पैसेंजर्स को व्हील को घुमाना होगा और प्राप्त किये अंकों के आधार पर उपहार मिलेगा. इसके अलावा सभी 48 स्टोर्स की तरफ से भी पैसेंजर्स के लिए अपने स्तर पर विभिन्न स्कीम्स और दिवाली डिस्काउंट योजनाएं चलाई जा रही है.

Jaipur International Airport
जयपुर एयरपोर्ट पर दीपावली कार्निवल

पढ़ें:इस बार दीपावली के अगले दिन नहीं होगी गोवर्धन पूजा, टूटेगी सालों की परंपरा

पढ़ें:Jaipur Discom: दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का काम गड़बड़ाया, अब 4 नहीं 6 घंटे की बिजली कटौती

जयपुर. कोरोना के 2 साल बाद इस बार दिवाली का त्योहार बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद फिर से दिवाली के त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह है. दीपावली के त्योहार के उत्साह को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport ) पर यात्रियों के लिए 20 दिवसीय दिवाली कार्निवल का बुधवार को आगाज किया गया. दिवाली कार्निवल में कई प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. यात्रियों को उपहार और वाउचर्स जीतने का भी मौका मिलेगा. इस अवसर पर जयपुर एयरपोर्ट पर शानदार और मनमोहक डेकोरेशन भी किया गया है.

पढ़ें: दो साल कोरोना के बाद बीकानेर ज्वेलरी कारोबार को दीपावली और नवरात्र पर अच्छी ग्राहकी की उम्मीद

चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा के मुताबिक बुधवार 12 अक्टूबर से शुरू हुए कार्निवल में यात्री विभिन्न गेमिंग एक्टिविटीज में भाग ले सकेंगे. साथ ही विभिन्न उपहार, डिस्काउंट कूपन्स और वाउचर्स जीतने का मौका भी पा सकेंगे. दिवाली के उपलक्ष्य में एयरपोर्ट के अंदर विभिन्न प्रकार के डेकोरेशन और आर्ट वर्क स्थापित किए गए हैं. ये सभी डेकोरेशन डिपार्चर एंड अराइवल एरिया में किए गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए हर घंटे कोई न कोई कांटेस्ट आयोजित किया जाएगा.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट

जीतने वाले प्रतिभागी को विभिन्न उपहारों, डिस्काउंट कूपन्स और वाउचर्स से नवाजा जाएगा. सभी डिस्काउंट कूपन्स और वाउचर्स को एयरपोर्ट के अंदर 48 विभिन्न रेटल, F&B सर्विस स्टोर्स पर भुनाया जा सकेगा. इन सभी से अलग एक विशेष सेल्फी जोन भी विकसित किया गया है, जहां पर पैसेंजर्स अपनी सेल्फी ले सकेंगे. सेल्फी कांटेस्ट के विजेता को भी उपहार भेंट किया जाएगा.

Spin the Wheel भी एक अलग प्रकार का कांटेस्ट होगा. जिसे हर घंटे संचालित किया जाएगा. इसमें पैसेंजर्स को व्हील को घुमाना होगा और प्राप्त किये अंकों के आधार पर उपहार मिलेगा. इसके अलावा सभी 48 स्टोर्स की तरफ से भी पैसेंजर्स के लिए अपने स्तर पर विभिन्न स्कीम्स और दिवाली डिस्काउंट योजनाएं चलाई जा रही है.

Jaipur International Airport
जयपुर एयरपोर्ट पर दीपावली कार्निवल

पढ़ें:इस बार दीपावली के अगले दिन नहीं होगी गोवर्धन पूजा, टूटेगी सालों की परंपरा

पढ़ें:Jaipur Discom: दीपावली पूर्व मेंटेनेंस का काम गड़बड़ाया, अब 4 नहीं 6 घंटे की बिजली कटौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.