जयपुर. जयपुर जिला ग्रामीण की स्पेशल टीम और चंदवाजी थाना पुलिस ने एक संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत मेवात से जयपुर में सप्लाई करने के लिए लाया जा रहा 2 हजार किलो सिंथेटिक पनीर जब्त किया गया है.
दरअसल, पुलिस को मुखबिर से इस बात की सूचना मिली थी. जिस पर स्पेशल टीम ने देर रात इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शादी के सीजन में जयपुर में खपाने के लिए लाया जा रहा पाउडर और तेल से मिलावट कर स्टीम से तैयार किया गया सिंथेटिक पनीर जब्त किया है. राजधानी में जिस स्थान पर यह पनीर सप्लाई किया जाना था. उन लोगों को भी पुलिस ने डिटेन किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढे़ं- जयपुर के चोमूं में नकली पनीर से भरी 2 पिकअप जब्त, 4 गिरफ्तार
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मेवात क्षेत्र से ये मिलावटी पनीर जयपुर शहर में दादी का फाटक स्थित कोमल पनीर उद्योग और शास्त्री नगर के बरसाना पनीर भंडार में सप्लाई होना था. इस गोरखधंधे में लिप्त चार शातिर मिलावटखोर अलवर जिले में थाना नौगांवा निवासी शौकत, इमरान और अब्दुल मेव तथा थाना फिरोजपुर जिला नूंह हरियाणा निवासी शरीफ है. सिंथेटिक पनीर की जांच के लिए केंद्रीय खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त केके शर्मा को जानकारी दी गई है. जांच दल ने पनीर को सिंथेटिक पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही नष्ट किया.