जयपुर. शहर में हरियाणा से अवैध शराब आने और जयपुर से गुजरात अवैध शराब की सप्लाई किए जाने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ. इस गैंग से जुड़े 2 तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े है जिनसे एक शराब से भरा ट्रक कंटेनर भी पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही उसमें रखी 163 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से गठित सीएसटी टीम को हरियाणा निर्मित शराब से भरे एक कंटेनर ट्रक जयपुर पहुंचने की सूचना मिली. जिसके बाद टीम ने नाकेबंदी कर ट्रक को रुकवाया जिसमें अलग-अलग ब्रांड की 163 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर तस्कर हजारीलाल बैरवा और पिंटू सैनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, तस्करों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वो बजरंग सिंह उर्फ बन्ना के लिए अवैध शराब तस्करी का काम करते हैं.
पढ़ें- प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर गहलोत सरकार सख्त, देर रात लिए ये बड़े फैसले
गैंग से जुड़े तस्करों ने पुलिस को बताया कि वो हरियाणा के गुरुग्राम में एक गोदाम से शराब भरकर जयपुर लेकर आए थे. जहां बजरंग सिंह इसे जयपुर शहर में खपाता है और गुजरात भी सप्लाई करता है. शराब की तस्करी करते समय इस ट्रक को तस्करों का एक वाहन भी एक्सपोर्ट कर रहा था जिसकी भी तलाश जारी है. इससे पहले आरोपी हजारीलाल शराब की तस्करी के मामले में यूपी में गिरफ्तार हो चुका है. वहीं, पुलिस अब तस्करी गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.