ETV Bharat / city

राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 16 को पुलिस पदक की घोषणा - Jaipur latest news

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक की घोषणा की है. इसमें राजस्थान के दो पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक और 16 को पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है (2 from Rajasthan President Police Medal).

President Police Medal
President Police Medal
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:07 PM IST

जयपुर. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस-2022 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 02 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है.

महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने इन सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदको के लिए बधाई दी है. राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बांसवाड़ा माधो सिंह सोढा और हेड कांस्टेबल 25 डी कंपनी एमबीसी खेरवाड़ा भूरी लाल मीणा को चुना गया है.

प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी राजेंद्र सिंह नैन, पुलिस निरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विजिलेंस अमीर हसन, पुलिस निरीक्षक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन ओम प्रकाश वर्मा को पुलिस पदक के लिए चुना है.

यह भी पढ़ें. NCC initiative for Martyr: देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिजनों को ढूंढेगा नेशनल कैडेट कोर, राजस्थान के भी 1726 शहीद परिवारों को सम्मानित करेंगे

इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक सीएम सिक्योरिटी विनय कुमार व्यास, पुलिस निरीक्षक सीआईडी एसएसबी संत लाल मीणा, पुलिस उप निरीक्षक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन टोंक हनुमान प्रसाद, पुलिस उप निरीक्षक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बीकानेर बलवीर सिंह, प्लाटून कमांडर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर दशरथ सिंह है.

सहायक उपनिरीक्षक एससीआरबी जयपुर गिरधारी लाल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक डीएसबी ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर मुराद खान, सहायक उपनिरीक्षक एटीएस जोगिंदर कौर, हेड कांस्टेबल 130 प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर कंवरलाल बिश्नोई को पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है.

इसी प्रकार हेड कांस्टेबल 71 पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर मादाराम, हेड कांस्टेबल 148 चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर गजबी लाल, हेड कांस्टेबल 458 यातायात शाखा आबूरोड सिरोही मुस्ताक कुरैशी और कॉन्स्टेबल 941 प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर शकरू खान को पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है.

जयपुर. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस-2022 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 02 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है.

महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने इन सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदको के लिए बधाई दी है. राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बांसवाड़ा माधो सिंह सोढा और हेड कांस्टेबल 25 डी कंपनी एमबीसी खेरवाड़ा भूरी लाल मीणा को चुना गया है.

प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी राजेंद्र सिंह नैन, पुलिस निरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विजिलेंस अमीर हसन, पुलिस निरीक्षक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन ओम प्रकाश वर्मा को पुलिस पदक के लिए चुना है.

यह भी पढ़ें. NCC initiative for Martyr: देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिजनों को ढूंढेगा नेशनल कैडेट कोर, राजस्थान के भी 1726 शहीद परिवारों को सम्मानित करेंगे

इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक सीएम सिक्योरिटी विनय कुमार व्यास, पुलिस निरीक्षक सीआईडी एसएसबी संत लाल मीणा, पुलिस उप निरीक्षक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन टोंक हनुमान प्रसाद, पुलिस उप निरीक्षक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बीकानेर बलवीर सिंह, प्लाटून कमांडर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर दशरथ सिंह है.

सहायक उपनिरीक्षक एससीआरबी जयपुर गिरधारी लाल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक डीएसबी ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर मुराद खान, सहायक उपनिरीक्षक एटीएस जोगिंदर कौर, हेड कांस्टेबल 130 प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर कंवरलाल बिश्नोई को पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है.

इसी प्रकार हेड कांस्टेबल 71 पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर मादाराम, हेड कांस्टेबल 148 चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर गजबी लाल, हेड कांस्टेबल 458 यातायात शाखा आबूरोड सिरोही मुस्ताक कुरैशी और कॉन्स्टेबल 941 प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर शकरू खान को पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.