जयपुर. केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गणतंत्र दिवस-2022 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 02 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है.
महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने इन सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पदको के लिए बधाई दी है. राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी बांसवाड़ा माधो सिंह सोढा और हेड कांस्टेबल 25 डी कंपनी एमबीसी खेरवाड़ा भूरी लाल मीणा को चुना गया है.
प्रदेश के 16 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है. इनमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी राजेंद्र सिंह नैन, पुलिस निरीक्षक कार्यालय अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस विजिलेंस अमीर हसन, पुलिस निरीक्षक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन ओम प्रकाश वर्मा को पुलिस पदक के लिए चुना है.
इसी प्रकार पुलिस निरीक्षक सीएम सिक्योरिटी विनय कुमार व्यास, पुलिस निरीक्षक सीआईडी एसएसबी संत लाल मीणा, पुलिस उप निरीक्षक पुलिस टेलीकम्युनिकेशन टोंक हनुमान प्रसाद, पुलिस उप निरीक्षक पुलिस ट्रेनिंग स्कूल बीकानेर बलवीर सिंह, प्लाटून कमांडर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर दशरथ सिंह है.
सहायक उपनिरीक्षक एससीआरबी जयपुर गिरधारी लाल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक डीएसबी ब्रांच पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर मुराद खान, सहायक उपनिरीक्षक एटीएस जोगिंदर कौर, हेड कांस्टेबल 130 प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर कंवरलाल बिश्नोई को पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है.
इसी प्रकार हेड कांस्टेबल 71 पांचवीं बटालियन आरएसी जयपुर मादाराम, हेड कांस्टेबल 148 चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर गजबी लाल, हेड कांस्टेबल 458 यातायात शाखा आबूरोड सिरोही मुस्ताक कुरैशी और कॉन्स्टेबल 941 प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर शकरू खान को पुलिस पदक के लिए चयन किया गया है.