जयपुर. राजधानी के गांधीनगर थाना पुलिस ने फायरिंग की वारदात के दूसरे शूटर और वारदात के षड्यंत्र में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गांधीनगर थाना इलाके में पेट्रोल पंप के सामने इंद्र खटीक पर फायरिंग की घटना हुई थी. आरोपी रोहित उर्फ ऋषि को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
फायरिंग में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी अनिल जसोरिया, एएसआई धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल झाबर सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार और नरेंद्र कुमार की टीम गठित की गई. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी विश्लेषण और विश्वसनीय सूत्रों से फायरिंग की वारदात में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी विनोद उर्फ गुलिया उर्फ गुड्डू, आकाश पाल कटारिया और कमलेश राणा है.
पढ़ेंः जयपुरः जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
बंटी शर्मा ने पहले की रंजिश के कारण जेल में हत्या की योजना बनाई. जिसके लिए अपने दोस्त रोहित उर्फ ऋषि शर्मा को सौंपा. जिसने वारदात को अंजाम देने के लिए हरियाणा के विनोद को शामिल किया. योजना में सहयोग के लिए रोहित उर्फ ऋषि ने योजना अनुसार अपराधिक शरण देने के लिए आकाश पाल कटारिया और कमलेश मीणा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
जिन्होंने मुख्य आरोपियों को अपने पास रुकवा रेकी करना, वारदात के लिए मोटरसाइकिल और भागने के लिए आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध करवाई थी. घटना में शामिल शूटर विनोद उर्फ गोलिया पैसे के लालच में योजना में शामिल किया गया. विनोद घटना के बाद से ही लगातार अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए भागते रहा. राजस्थान पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से लगातार दबाव बनाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
भिवाड़ी में चेन स्नेचरों का आतंक
अलवर के भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र स्थित बाईपास पर लगातार तीन दिनों से चेन स्नेचरों का आतंक अपनी चरम पर है. लगातार भिवाड़ी में चेन स्नेचरों पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकामयाब साबित हो रही है. आपको बता दें कि भिवाड़ी के बाईपास पर लगातार तीन दिनों में 4 महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़कर कर बदमाश फरार हो गये, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.