ETV Bharat / city

निकाय चुनावः शहरी सरकार चुनेंगे 21.6 लाख मतदाता, 1688 सहायक मतदान केंद्रों का निर्माण

जयपुर नगर निगम में चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं कोरोना के कारण इस बार अब दोनों नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर में कुल मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3629 की गई है.

election in Jaipur Municipal Corporation, जयपुर में कोविड-19
जयपुर नगर निगम में चुनाव को लेकर तैयारी
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 12:49 PM IST

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के चुनाव करवाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए नगर निगम के चुनाव में इस बार 1688 मतदान केंद्र अधिक बनाए गए हैं. जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर चुनाव में 250 वार्ड में इस बार 21 लाख 61 हजार 719 मतदाता 3629 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे.

जयपुर नगर निगम में चुनाव को लेकर तैयारी

जयपुर जिला निर्वाचन विभाग नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के 250 वार्डों में चुनाव कराने को लेकर तैयारियों में जुट गया है. इस बार कोविड-19 गाइडलाइन की पालना कराना भी चुनौतीपूर्ण होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए मतदान केंद्र पर 800 से 900 तक मतदाताओं की संख्या निश्चित की गई है. अब तक एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1400 तक होती थी.

यह भी पढ़ें. GST काउंसिल की बैठक में नहीं हो सका फैसला, राजस्थान ने ठुकराया उधार लेने का विकल्प

जयपुर में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या निश्चित करते हुए नगर निगम में 215 नई बिल्डिंगों में 1688 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. अब दोनों नगर निगम में मतदान केंद्रों की संख्या 1941 से बढ़कर 3629 पहुंच गई है. इस तरह अब नगर निगम चुनाव में 250 वार्ड में 21 लाख 16 हजार 719 मतदाता 3629 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे.

विधानसभा वार वार्ड और मतदाताओं कि संख्या:

नगर निगम ग्रेटर

नगर निगम ग्रेटर के विद्याधर विधानसभा में कुल 42 वार्ड है. यहां 540 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 32 हजार 08 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. झोटवाड़ा विधानसभा में 22 वार्ड हैं. यहां 322 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 98 हजार 782 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसी तरह से मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 26 वार्ड हैं और यहां 366 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 15 हजार 683 मतदाता अपना वोट डालेंगे.

यह भी पढ़ें. सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति को वार्ता का खुला न्योता दिया...

सांगानेर विधानसभा में 39 वार्ड हैं और यहां 529 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 13 हजार 977 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. बगरू विधानसभा क्षेत्र में 21 वार्ड हैं यहां 291 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 68 हजार 461 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस तरह से नगर निगम ग्रेटर में 150 वार्ड है और यहां 2048 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 28 हजार 911 मतदाता अपना वोट करेंगे. नगर निगम ग्रेटर में 105 नई बिल्डिंगों में 952 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

नगर निगम हेरिटेज

नगर निगम हैरिटेज के आमेर विधानसभा के 4 वार्डों में 57 मतदान केंद्रों पर 33 हजार 357 मतदाता और हवामहल विधानसभा में 26 वार्डों में 395 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 40 हजार 977 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसी तरह से किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के 21 वार्डों में 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 1 लाख 90 हजार 839 मतदाता अपना वोट डालेंगे.

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 24 वार्डों में 424 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 37 हजार 214 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 25 वार्ड हैं और यहां 379 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 30 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस तरह से नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 9 लाख 32 हजार 808 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. नगर निगम हैरिटेज में 110 नई बिल्डिंग में 736 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

जयपुर. नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के चुनाव करवाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए नगर निगम के चुनाव में इस बार 1688 मतदान केंद्र अधिक बनाए गए हैं. जयपुर नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर चुनाव में 250 वार्ड में इस बार 21 लाख 61 हजार 719 मतदाता 3629 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे.

जयपुर नगर निगम में चुनाव को लेकर तैयारी

जयपुर जिला निर्वाचन विभाग नगर निगम हेरिटेज और ग्रेटर के 250 वार्डों में चुनाव कराने को लेकर तैयारियों में जुट गया है. इस बार कोविड-19 गाइडलाइन की पालना कराना भी चुनौतीपूर्ण होगा. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराते हुए मतदान केंद्र पर 800 से 900 तक मतदाताओं की संख्या निश्चित की गई है. अब तक एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या 1400 तक होती थी.

यह भी पढ़ें. GST काउंसिल की बैठक में नहीं हो सका फैसला, राजस्थान ने ठुकराया उधार लेने का विकल्प

जयपुर में कोविड-19 के खतरे को देखते हुए एक बूथ पर मतदाताओं की संख्या निश्चित करते हुए नगर निगम में 215 नई बिल्डिंगों में 1688 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. अब दोनों नगर निगम में मतदान केंद्रों की संख्या 1941 से बढ़कर 3629 पहुंच गई है. इस तरह अब नगर निगम चुनाव में 250 वार्ड में 21 लाख 16 हजार 719 मतदाता 3629 मतदान केंद्रों पर वोटिंग करेंगे.

विधानसभा वार वार्ड और मतदाताओं कि संख्या:

नगर निगम ग्रेटर

नगर निगम ग्रेटर के विद्याधर विधानसभा में कुल 42 वार्ड है. यहां 540 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 32 हजार 08 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. झोटवाड़ा विधानसभा में 22 वार्ड हैं. यहां 322 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 98 हजार 782 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसी तरह से मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 26 वार्ड हैं और यहां 366 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 15 हजार 683 मतदाता अपना वोट डालेंगे.

यह भी पढ़ें. सरकार ने गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति को वार्ता का खुला न्योता दिया...

सांगानेर विधानसभा में 39 वार्ड हैं और यहां 529 मतदान केंद्रों पर 3 लाख 13 हजार 977 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. बगरू विधानसभा क्षेत्र में 21 वार्ड हैं यहां 291 मतदान केंद्रों पर 1 लाख 68 हजार 461 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस तरह से नगर निगम ग्रेटर में 150 वार्ड है और यहां 2048 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 28 हजार 911 मतदाता अपना वोट करेंगे. नगर निगम ग्रेटर में 105 नई बिल्डिंगों में 952 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

नगर निगम हेरिटेज

नगर निगम हैरिटेज के आमेर विधानसभा के 4 वार्डों में 57 मतदान केंद्रों पर 33 हजार 357 मतदाता और हवामहल विधानसभा में 26 वार्डों में 395 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 40 हजार 977 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसी तरह से किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के 21 वार्डों में 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां 1 लाख 90 हजार 839 मतदाता अपना वोट डालेंगे.

सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 24 वार्डों में 424 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 37 हजार 214 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 25 वार्ड हैं और यहां 379 मतदान केंद्रों पर 2 लाख 30 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस तरह से नगर निगम हेरिटेज के 100 वार्डों में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 9 लाख 32 हजार 808 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. नगर निगम हैरिटेज में 110 नई बिल्डिंग में 736 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.