जयपुर. प्रदेश सरकार ने अगस्त की शुरुआत में ही भारतीय पुलिस सेवा के दो अधिकारियों को प्रमोट कर डीजी रैंक दी है. वहीं भारतीय वन सेवा के 13 अफसरों के तबादले किए हैं. 13 में से 2 आईएफएस (IFS) को एडीशनल पीसीसीएफ से पीसीसीएफ पद पर प्रमोट कर उन्हें नई पोस्टिंग दी गई है. रविवार रात कार्मिक विभाग में इसके आदेश जारी किए हैं.
आदेश के अनुसार एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा को डीजी इंटेलीजेंस और एडीजी सिविल राइट्स एंड एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग नीना सिंह को इसी स्थान पर प्रमोट कर डीजी बनाया गया है. जबकि एडीशनल पीसीसीएफ समीर कुमार दुबे को पीसीसीएफ प्रशासन और एडीशनल पीसीसीएफ प्रशासन स्नेह कुमार जैन को प्रमोट कर पीसीसीएफ डेवलपमेंट के पद पर तैनात किया गया है.
पढ़ें-फीस वसूली मामले में निजी स्कूलों पर कार्रवाई करे सरकार, पूर्व शिक्षा मंत्री सराफ ने लिखा CM गहलोत को पत्र
इन 13 IFS के हुए तबादले, 5 को मिला अतिरिक्त चार्ज -
समीर कुमार दुबे- प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रशासन जयपुर.
स्नेह कुमार जैन- प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास जयपुर.
अरिंदम तोमर - अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक जयपुर.
अरिजीत बनर्जी - अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक आईटी जयपुर.
आनंद मोहन- सदस्य सचिव राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जयपुर.
डॉ. गोविंद सागर भारद्वाज - अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रोटेक्शन एवं नोडल अधिकारी एफसीए जयपुर.
केसीए अरुण प्रसाद- मुख्य वन संरक्षक एवं तकनीकी सहायक कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक.
शैलजा देवल - वन संरक्षक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण जयपुर.
अमर सिंह गोठवाल- वन संरक्षक एपीआरपी जयपुर.
अरुण कुमार डी- सहायक वन संरक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक सरिस्का बाघ परियोजना.
मानस सिंह- सहायक वन संरक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक रणथम्भौर बाघ परियोजना.
मारिया शाइन ए- सहायक वन संरक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक मुकुंदरा हिल्स बाघ परियोजना.
पी बालामुरूगन- सहायक वन संरक्षक कार्यालय उप वन संरक्षक राष्ट्रीय मरू उद्यान जैसलमेर.