जयपुर. प्रदेश में रविवार सुबह कोरोना के 193 नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हजार 693 पहुंच गई है. बता दें कि रविवार सुबह धौलपुर से सबसे अधिक 47 मामले देखने को मिले हैं. इस दौरान प्रदेश में 3 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 556 मरीजों की मौत चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अजमेर से 34, अलवर से 19, बांसवाड़ा से 3, बारां से 1, बाड़मेर से 1, भीलवाड़ा से 1, चूरू से 1, धौलपुर से 47, हनुमानगढ़ से 10, जयपुर से 10, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 3, कोटा से 29, नागौर से 12, सवाई माधोपुर से 4, टोंक से 1, उदयपुर से 9 और अन्य राज्य के 6 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 12 लाख 46 हजार 76 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 11 लाख 69 हजार 662 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 6 हजार 321 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं, अब तक 21 हजार 266 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 20 हजार 574 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें- गृह मंत्रालय ने फोन टैपिंग के आरोपों पर राजस्थान सरकार से मांगी रिपोर्ट
वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण अब तक 556 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी तक कोरोना के 6 हजार 871 एक्टिव केस मौजूद हैं. जिसमें 6 हजार 538 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 177 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.